Who is Pavel Durov: शादी के बिना बन गए 100 से अधिक बच्चों के पिता, 12 देशों में फैला है परिवार, जानिए कितनी है नेटवर्थ
Telegram CEO Pavel Durov Net Worth: टेलीग्राम के सीईओ पावेल डुरोव को फ्रांस में एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया है. उनकी गिरफ्तारी की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है. हाल ही में उन्होंने यह कहकर सनसनी मचा दी कि उनके 12 देशों में 100 से ज्यादा बच्चे हैं. कौन हैं पावेल डुरोव और किनती है उनकी नेटवर्थ. जानिए-
Who Is Telegram CEO Pavel Durov: टेलीग्राम के सीईओ पावेल डुरोव फ्रांस में गिरफ्तार कर लिये गए हैं. उन्हें शनिवार को फ्रांस के एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया गया है. इस गिरफ्तारी की कोई आधिकारिक जानकारी फिलहाल बाहर नहीं आयी है. रूस में जन्मे पावेल डुरोव टेलीग्राम के संस्थापक और मालिक हैं. 39 साल के पावेल ने हाल ही में यह कहकर सनसनी मचा दी कि उनके 12 देशों में 100 से ज्यादा बच्चे हैं.
कौन हैं पावेल डुराेव?
पावेल वेलेरिविच डुरोव एक रूसी मूल के बिजनेसमैन हैं. पावेल डुरोव का जन्म रूस के लेनिनग्राद में हुआ था. लेकिन उन्होंने अपने बचपन का अधिकांश हिस्सा इटली के ट्यूरिन में बिताया, जहां उनके पिता काम करते थे. 39 साल के पावेल टेलीग्राम के संस्थापक और मालिक हैं. उन्होंने इसे साल 2013 में लॉन्च किया और कंपनी के आंकड़ों की मानें, तो आज की तारीख में दुनियाभर इसके 90 करोड़ यूजर्स हैं. टेलीग्राम एक सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म है. यह व्हॉट्सऐप, इंस्टाग्राम, टिकटॉक और वीचैट की प्रतिद्वंद्वी कंपनी है. फोर्ब्स के अनुसार, पावेल डुरोव की नेट वर्थ लगभग 15.5 बिलियन डॉलर है.
पावेल डुराेव को रूस क्यों छोड़ना पड़ा?
पावेल डुरोव को 2014 में रूस छोड़ना पड़ा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इसकी वजह थी उस समय का सरकारी दबाव, जिसमें उन्हें उनके दूसरे सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म वीकॉन्टैक्ट (VKontakte) पर विपक्षी पार्टियों के समुदायों पर एक्शन लेने के लिए कहा था. पावेल ने इसे मानने से इनकार कर दिया. रूस और फ्रांस की मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, डुरोव 2021 में फ्रांस के नागरिक बन गए थे. वहीं, उनका टेलीग्राम 2017 में दुबई से ऑपरेट किया जा रहा है. टेलीग्राम का प्रभाव रूस, यूक्रेन और पुराने USSR में है. रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में यह एक बड़ा और महत्वपूर्ण मैसेजिंग प्लैटफॉर्म बना हुआ है. कीव और मॉस्को के अधिकारियों के लिए यह जरूरी ऐप साबित हो रहा है. कुछ एक्सपर्ट्स ने तो इसे वर्चुअल बैटलफील्ड तक बता दिया है.
शादी के बिना 100 बच्चों के पिता कैसे बने पावेल?
टेलीग्राम के फाउंडर ने अपने एक टेलीग्राम पोस्ट के जरिये यह खुलासा किया कि वह एक या दो नहीं, बल्कि 100 बच्चों के पिता हैं. टेलीग्राम चैनल पर 11.2 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स वाले डुरोव ने पिछले दिनों अपने पोस्ट में लिखा- मुझे अभी पता चला कि मेरे 100 से ज्यादा बायोलॉजिकल बच्चे हैं. यह किसी ऐसे व्यक्ति के लिए कैसे संभव है जिसने कभी शादी नहीं की और अकेले रहना पसंद करता है. उन्होंने पोस्ट में इतने बच्चों के पिता बनने के पीछे की कहानी भी शेयर की. पावेल के अनुसार, यह उनके स्पर्म डोनेशन से संभव हुआ है, जिसकी शुरुआत 15 साल पहले हुई थी.
स्पर्म डोनर कैसे बने पावेल डुरोव?
पावेल डुरोव ने अपनी पोस्ट में बताया है कि 15 साल पहले उनके एक दोस्त को बच्चा पैदा करने में मुश्किल हो रही थी और उस दोस्त ने उनसे स्पर्म डोनेट करने की गुजारिश की. स्पर्म डोनेट करने के लिए क्लिनिक जाने पर उन्हें बताया गया कि उनका स्पर्म अच्छी क्वालिटी का है, और वह इससे अपने दोस्त की मदद कर सकते हैं. पावेल ने बताया कि पहले उन्होंने इसे एक मजाक के रूप में लिया था और इस पर हंसे थे, फिर बाद में उन्हें इस चीज की गंभीरता के बारे में बता चला. पावेल ने अपनी टेलीग्राम पोस्ट में आगे लिखा है- उन्हें बताया गया कि उच्च गुणवत्ता वाले डोनर बहुत कम मिलते हैं आजकल, ऐसे में उनका नागरिक कर्तव्य था कि वे अधिक स्पर्म डोनेट करें, ताकि गुमनाम रूप से अधिक से अधिक कपल्स की मदद कर सकें.
Telegram के CEO पावेल डुरोव हैं 100 बच्चों के पिता, जानें कैसे हुआ ये संभव
Telegram में आया यह खास फीचर, क्रिएटर्स के लिए ऐप से पैसा कमाना हुआ आसान, जानें तरीका
Telegram में AI का मिलेगा मजा, ऐप में Microsoft का जुड़ गया ये AI टूल
Telegram CEO: टेलीग्राम के CEO पावेल ड्यूरोव फ्रांस में किए गए गिरफ्तार, पुलिस ने बताया ये कारण