14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Apple iPhone 16 Series के लॉन्च इवेंट में दिखे भारतीय लड़के Piyush Pratik और Sribalan Santhanam कौन हैं?

Apple iPhone 16 Series की लॉन्चिंग के दौरान देखे गए भारतीय लड़कों- पीयूष प्रतीक और श्रीबालन संथानम के बारे में जानिए. सोशल मीडिया में इनकी बड़ी चर्चा हो रही है-

Who Are Piyush Pratik & Sribalan Santhanam Seen In Apple iPhone 16 Series Launch Event? ऐपल ने अपनी नयी आईफोन 16 सीरीज, बीते दिन यानी 9 सितंबर को लॉन्च कर दी. ऐपल के हेडक्वार्टर्स में इसके लिए एक इवेंट आयोजित किया गया था. इस इवेंट के दौरान दो भारतीय चेहरे भी नजर आये- पीयूष प्रतीक (Piyush Pratik) और श्रीबालन संथानम (Sribalan Santhanam). ऐपल के इस ग्लोबल इवेंट में इन दो भारतीय लड़कों को देखकर इनके बारे में और जानने की लोगों को उत्सुकता हुई. अगर यह इवेंट आपने भी देखा होगा, तो आपका भी मन इन दो भारतीयों के बारे में जानने के लिए जरूर मचला होगा. हमने आपके लिए इनके बारे में कुछ जानकारी जुटाई है. आइए जानते हैं-

Piyush Pratik कौन हैं और क्या करते हैं?

पीयूष प्रतीक ऐपल के इवेंट में आईफोन 16 सीरीज के नये कैमरा कंट्रोल मॉड्यूल के बारे में बता रहे थे. प्रतीक ऐपल में आईफोन के प्रॉडक्ट मैनेजर हैं. उन्होंने भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानी आईआईटी (IIT) दिल्ली से बायोकेमिकल इंजीनियरिंग और बायोटेक्नोलॉजी में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (BTech) की डिग्री हासिल की और उसके बाद उन्होंने वहीं से मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (MTech) की पढ़ाई भी की. इसके बाद उन्होंने स्टैनफोर्ड बिजनेस स्कूल से MBA किया. इसके लिए उन्हें रिलायंस धीरूभाई अंबानी स्कॉलरशिप के लिए चुना गया था और इसके लिए उन्हें 100 प्रतिशत छात्रवृत्ति मिली थी.

प्रतीक ने ग्रेजुएशन के बाद बेन एंड कंपनी के साथ असोसिएट कंसल्टेंट का काम किया. कुछ साल में उन्होंने कंपनी स्विच की और इनमोबी के लिए काम किया. यहां उन्होंने प्रॉडक्ट मार्केटिंग के लिए ग्लोबल लीड की जिम्मेदारी निभाई और इसके बाद उन्हें इसका डायरेक्टर बना दिया गया. स्टैनफोर्ड बिजनेस स्कूल से MBA करने के बाद उन्होंने Apple जॉइन किया. वहां उन्होंने प्रॉडक्ट मैनेजर का काम संभाला. iPhone का हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर बेहतर बनाने में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण बतायी जाती है. इससे पहले प्रतीक ने iPhone 13 सीरीज और iPhone SE के सेकेंड जेनरेशन के लिए प्रॉडक्ट मैनेजमेंट को लीड किया था. ऐपल में वह इंजीनियरिंग, डिजाइन, ऑपरेशन्स, फाइनैंस, PR और मार्केटिंग की टीमों के साथ मिलकर काम करते हैं.

Sribalan Santhanam कौन हैं और क्या करते हैं?

Apple Event 2024 में श्रीबालन संथानम ने iPhone 16 Pro Models में लगे A18 चिप की जानकारी दी. संथानम के लिंक्डइन प्रोफाइल से पता चलता है कि उन्होंने चेन्नई के अन्ना यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है. इसके बाद उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन से इलेक्ट्रिकल एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग में मास्टर्स की डिग्री ली. उन्होंने इसके बाद अमेरिका की कुछ कंपनियों में अलग-अलग जॉब प्रोफाइल पर काम किया. उन्होंने साल 2008 में ऐपल जॉइन किया. Apple ने हाल ही में चिप बनानेवाली एक कंपनी पीए सेमी का अधिग्रहण किया है. संथानम तब वहां डिजाइन इंजीनियरिंग के उपाध्यक्ष थे. फिलहाल वह Apple के सिलिकॉन टेक्नोलॉजी के वाइस-प्रेसिडेंट हैं. वह ऐपल आईफोन्स के ए-सीरीज प्रॉसेसर बनानेवाली टीम के साथ मिलकर काम करते हैं. श्रीबालन संथानम ने अपनी मेहनत और उपलब्धियों को iPhone 16 की A18 चिप में उतारा है.

Apple iPhone Discontinued: लॉन्च होते ही 4 पुराने मॉडल्स को निगल गई आईफोन 16 सीरीज

iPhone 15 iPhone 14 iPhone 13 Price Cut: iPhone 16 के लॉन्च के बाद गिर गए पुराने मॉडल्स के दाम, ऑफर देख झूम उठेंगे आप

iPhone 16 Series Price: पहली बार दुनियाभर में बिकेंगे भारत में बने नये आईफोन, जानिए खर्चा कितना होगा

Apple iPhone 16 Launched: AI पावर और दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च हुए नये आईफोन्स, जानिए कितनी है कीमत

iPhone 16 Plus Pro Max Price & Specs: नये आईफोन्स की कीमत और खूबियां क्या हैं?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें