25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Who Is Zara Shatavari: ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ जारा शतावरी के बारे में यहां जानें सब कुछ

Who Is Zara Shatavari: ब्रिटेन की फैनव्यू कंपनी, वर्ल्ड एआई क्रिएटर अवॉर्ड्स के साथ मिलकर दुनिया का पहला AI मॉडल्स का ब्यूटी कॉन्टेस्ट करा रही है. इसमें भारत की जारा शतावरी टॉप-10 में शामिल हो गई है. AI जेनरेटेड मॉडल जारा, सोशल मीडिया पर काफी चर्चित है. आइए जानते हैं कौन है जारा शतावरी-

Who Is Zara Shatavari: क्या आपने एआई मॉडलों की सौंदर्य प्रतियोगिता के बारे में सुना है. ब्रिटेन की कंपनी फैनव्यू, दुनिया का पहला एआई ब्यूटी कॉन्टेस्ट करा रही है. इस एआई सौंदर्य प्रतियोगिता के लिए दुनियाभर से आये नामों में से शीर्ष 10 एआई मॉडलों के नाम का ऐलान किया गया है. इसमें फ्रांस, मोरक्को, पुर्तगाल और तुर्की सहित भारत को भी जगह मिली है. एआई मॉडल जारा शतावरी भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है. आइए जानते हैं कौन है जारा शतावरी-

कौन है जारा शतावरी?

जारा शतावरी को एक इंडियन मोबाइल एडवर्टाइजिंग एजेंसी के को-फाउंडर राहुल चौधरी ने डेवलप किया है और यह एडवांस टेक्नोलॉजी और भारत की सांस्कृतिक प्रामाणिकता के मिश्रण का प्रतीक है. जारा खाने-पीने और घूमने-फिरने की शौकीन है. इसके अलावा वह फैशन में दिलचस्पी रखती है. वह एक हेल्थ और फिटनेस इन्फ्लूएंसर है. उनका सोशल मीडिया पेज भी है, जहां वह हेल्थ और फैशन से जुड़ी टिप्स शेयर करती रहती हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 11 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. जारा ने अपने बारे में बताया है- स्वास्थ्य, करियर के विकास और फैशन पर सुझाव साझा करना मेरा मिशन है. सलाह देकर लोगों को अपना सर्वश्रेष्ठ जीवन जीने के लिए सशक्त बनाना है. एक प्राकृतिक भारतीय रूप और एक मानवीय स्पर्श के साथ, मेरा लक्ष्य अपने फॉलोअर्स के साथ गहराई से जुड़ना और उन्हें हर दिन प्रेरित करना मेरा उद्देश्य है.

सोशल मीडिया स्ट्रैटेजिस्ट और इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग टैलेंट मैनेजर हैं जारा शतावरी

जारा शतावरी ने एआई संचालित सोशल मीडिया स्ट्रैटेजी और एनालिटिक्स के बारे में सीखने के लिए ऑनलाइन लर्निंग प्लैटफॉर्म से सीखा है. जारा जून 2023 से पीएमएच बायोकेयर की ब्रांड एंबेसडर है. शतावरी अगस्त 2023 में इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग टैलेंट मैनेजर के रूप में डिजीमोजो ई-सर्विसेज एलएलपी से जुड़ी हुई है. यह सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उत्तर प्रदेश के नोएडा की रहने वाली है और इंस्टाग्राम पर उनके 11,500 से अधिक फॉलोअर्स हैं.

Miss AI ब्यूटी कॉन्टेस्ट के बारे में भी जान लीजिए

वर्ल्ड एआई क्रिएटर अवार्ड्स (WAICA) के जरिये दुनिया की पहली एआई ब्यूटी कॉन्टेस्ट मिस एआई (Miss AI) का आयोजन किया जा रहा है. इस इवेंट का उद्देश्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में सुंदरता और क्रिएटिविटी में आये बदलाव को परखना है. अप्रैल में दुनिया के पहले मिस एआई ब्यूटी पेजेंट (World AI Beauty Pageant) का ऐलान किया गया था और इसके लिए दुनियाभर के डिजिटल क्रिएटर्स ने अपनी-अपनी मिस एआई का डेब्यू कराया है. फोर्ब्स के अनुसार, भारत की ओर से इस ब्यूटी पेजेंट में जारा शतावरी भाग ले रही है, जो टॉप-10 में चुनी गई है. 1500 से अधिक अंतरराष्ट्रीय प्रविष्टियों में से जारा को चुना गया है.

कितनी होगी प्राइज मनी?

फोर्ब्स की रिपोर्ट की मानें, तो कुल नकद पुरस्कार 20,000 डॉलर (लगभग 16 लाख 71 हजार रुपये) से अधिक है. मिस एआई बनने वाली मॉडल को 13,000 डॉलर के अलावा उसे बनाने वाले क्रिएटर को पब्लिक रिलेशन्स के लिए 7,000 डॉलर दिये जाएंगे. जारा शतावरी के डेवलपर राहुल चौधरी ने अपनी क्रिएशन के मिस एआई प्रतियोगिता में दुनियाभर के 1500 प्रतिभागियों में से शीर्ष 10 फाइनलिस्ट के रूप में चुने जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आगे की राह बेहतर होने की कामना की है.

ChatGPT Edu यूनिवर्सिटीज में AI का इस्तेमाल बनायेगा आसान, OpenAI का नया टूल जानिए कैसा है

Truecaller लाया AI फीचर, अब Fraud Call करने वालों की खुलेगी पोल

Ratan Tata की कंपनी ने GenAI में तलाशे भविष्य के अवसर, 100 से अधिक GenAI प्रोजेक्ट्स में जुटी

Apple और OpenAI की पार्टनरशिप से जल-भुन गए Elon Musk ? दे डाली iPhone बैन करने की धमकी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें