23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Who Was Ramoji Rao: कौन थे रामोजी राव? दुनिया को सबसे बड़ी फिल्म सिटी देनेवाले शख्स के बारे में ये बातें नहीं जानते होंगे आप

Who Was Ramoji Rao: मीडिया जगत की जानी-मानी हस्ती और रामोजी समूह के चेयरमैन रामोजी राव का 8 जून को सुबह हैदराबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया. वह 88 वर्ष के थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामोजी राव के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें भारतीय मीडिया में क्रांति लाने वाला दूरदर्शी व्यक्ति बताया. आइए जानते हैं - कौन थे रामोजी राव?

Who Was Ramoji Rao: भारतीय मीडिया और फिल्म उद्योग में एक बड़ी हस्ती और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक चेरुकुरी रामा राव अब हमारे बीच नहीं हैं. रामोजी समूह के चैनल में से एक ईटीवी तेलंगाना के अनुसार रामोजी राव बीमार थे और पिछले कुछ दिनों से उनका इलाज चल रहा था. 8 जून को सुबह 4 बजकर 50 मिनट पर उन्होंने अंतिम सांस ली. उन्हें मीडिया समूहों में अपने योगदान के लिए जाना जाता था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामोजी राव के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें भारतीय मीडिया में क्रांति लाने वाला दूरदर्शी व्यक्ति करार दिया है.

रामोजी राव कौन थे?

रामोजी राव रामोजी ग्रुप के चेयरमेन थे. वह भारतीय मीडिया और फिल्म जगत में एक बड़ी हस्ती और रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक थे. उनके नाम दुनिया का सबसे बड़ा थीम पार्क और फिल्म स्टूडियो – रामोजी फिल्म सिटी बनाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने सबसे अध‍िक प्रसारित होनेवाले तेलुगु भाषा के दैनिक समाचार पत्रों में से शामिल ईनाडु न्‍यूज पेपर का नेतृत्व किया. उनके बिजनेस साम्राज्य में ईटीवी नेटवर्क, उषाकिरण मूवीज, मयूरी फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स, रामादेवी पब्लिक स्कूल, प्रिया फूड्स, कलंजलि शॉपिंग मॉल, मार्गदर्शी चिट फंड और डॉल्फिन ग्रुप ऑफ होटल्स शामिल हैं.

रामोजी राव का पूरा नाम क्या है?

रामोजी राव का पूरा नाम चेरुकुरी रामा राव है.

रामोजी राव का जन्म कब हुआ था?

रामोजी राव का जन्म 16 नवंबर 1936 को हुआ था.

रामोजी राव का जन्म कहां हुआ था?

रामोजी राव का जन्म आंध्र प्रदेश के पेडापरुपुडी में एक किसान परिवार हुआ था.

रामोजी राव ने मीडिया जगत में कब किया प्रवेश?

रामोजी राव ने 1969 में एक पत्रिका के माध्यम से मीडिया के क्षेत्र में कदम रखा. उनका मानना था कि मीडिया कोई बिजनेस नहीं है. आगे चलकर वह रामोजी ग्रुप के प्रमुख बने. इसमें दुनिया की सबसे बड़ी फिल्म प्रोडक्शन फैसेलिटीज, तेलुगु न्यूज पेपर ईनाडु, ईटीवी नेटवर्क और फिल्म निर्माण कंपनी उषा किरण मूवीज शामिल हैं.

रामोजी राव की कुल संपत्ति कतनी?

डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, 2021 तक रामोजी राव की कुल संपत्ति 4.5 बिलियन डॉलर ( लगभग 37,583 करोड़ रुपये) दर्ज की गई थी.

रामोजी राव को कौन-कौन से सम्मान मिले?

रामोजी राव को तेलुगु सिनेमा और मीडिया में उनके योगदान के लिए कई सम्मान और पुरस्कार प्राप्त हुए, जिसमें 2016 में मिला पद्म विभूषण भी शामिल है. इसके अलावा उन्हें रामिनेनी फाउंडेशन पुरस्कार और फिल्मफेयर लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार भी मिल चुके हैं.

रामोजी राव के बिजनेस एंपायर में कौन सी कंपनियां शामिल हैं?

रामोजी राव के बिजनेस साम्राज्य में ईटीवी नेटवर्क, उषाकिरण मूवीज, मयूरी फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर्स, रामादेवी पब्लिक स्कूल, प्रिया फूड्स, कलंजलि शॉपिंग मॉल, मार्गदर्शी चिट फंड और डॉल्फिन ग्रुप ऑफ होटल्स शामिल हैं.

रामोजी राव ने रामोजी फिल्म सिटी कब बनायी? इसकी क्या खासियत है?

रामोजी राव की बनायी रामोजी फिल्म सिटी उनकी सबसे बड़ी उपलब्धियों में शामिल है. उन्होंने रामोजी फिल्म सिटी का निर्माण 1996 में कराया. यह 1666 एकड़ में फैली है. रामोजी फिल्म सिटी, फिल्म स्टूडियो होने के अलावा, एक पर्यटन आकर्षण का एक बड़ा केंद्र भी है. इसमें फिल्मों के लिए बड़े-बड़े सेट, होटल, गार्डन और फिल्म और टेलीविजन प्रोडक्शन के लिए विश्वस्तरीय सुविधाएं उपलब्ध हैं.

रामोजी फिल्म सिटी में शूट हुईं प्रमुख फिल्में कौन सी हैं?

रामोजी फिल्म सिटी को दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म शूटिंग स्टूडियो माना जाता है. यहां बीसियों फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है. रामोजी फिल्म सिटी में अब तक ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली’ के अलावा, बॉलीवुड की जिन पॉपुलर फिल्मों की शूटिंग हुई है, उनमें ‘सूर्यवंशम’, ‘नायक’, ‘गोलमाल’, ‘चेन्नई एक्सप्रेस’, ‘दिलवाले’ के नाम शामिल हैं.

रामोजी राव का निधन कब और कैसे हुआ?

रामोजी राव लंबे समय से गंभीर बीमारी और उम्र से संबंधित स्वास्थ्य जटिलताओं से पीड़ित थे. उन्हें सांस संबंधी समस्याओं और उच्च रक्तचाप के कारण 5 जून की दोपहर हैदराबाद के नानकरामगुडा के स्टार अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनका वेंटिलेटर सपोर्ट पर इलाज किया जा रहा था और उनकी हालत गंभीर थी. उन्होंने अस्पताल में शनिवार, 8 जून की सुबह करीब 4.50 बजे अंतिम सांस ली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें