Apple iPhone : हर साल नया आईफोन क्यों लॉन्च करती है ऐपल?

ऐपल के सीईओ टिम कुक से एक इंटरव्यू में जब यह सवाल पूछा गया कि कंपनी हर साल नये आईफोन क्यों लॉन्च करती है? और कंपनी इसके लिए एक-दो साल रुकती क्यों नहीं है? टिम कुक ने इन सवालों का बड़े सधे हुए अंदाज में जवाब दिया है.

By Rajeev Kumar | April 18, 2024 5:14 PM

Apple हर साल नया iPhone क्यों लॉन्च करती है ? Tim Cook ने बताया | Prabhat Khabar

Why Apple Launch New iPhone Every Year ? ऐपल हर साल कुछ बदलावों के साथ नया आईफोन लॉन्च करती है. कई लोगों को लगता है कि ऐपल छोटे-मोटे बदलावों के साथ आईफोन्स लॉन्च करती है. वहीं, कई का यह मानना होता है कि ये मामूली बदलाव, नये मॉडल को अच्छा और लेटेस्ट बनाते हैं. ऐपल के सीईओ टिम कुक से एक इंटरव्यू में जब यह सवाल पूछा गया कि कंपनी हर साल नये आईफोन क्यों लॉन्च करती है? और कंपनी इसके लिए एक-दो साल रुकती क्यों नहीं है? टिम कुक ने इन सवालों का बड़े सधे हुए अंदाज में जवाब दिया है.

Next Article

Exit mobile version