14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Apple हर साल नया iPhone क्यों लॉन्च करती है ? Tim Cook ने बताया

why does apple launch new iphone every year ? ऐपल हर साल नये आईफोन को कुछ बदलावों के साथ लॉन्च करती है. कई लोगों को लगता है कि ऐपल छोटे-मोटे बदलावों के साथ आईफोन्स लॉन्च करती है, वहीं कई का यह मानना होता है कि ये मामूली बदलाव, नये मॉडल को अच्छा और लेटेस्ट बनाते हैं.

Undefined
Apple हर साल नया iphone क्यों लॉन्च करती है? Tim cook ने बताया 8

Apple के आईफोन दुनियाभर में पॉपुलर हैं. यह आईफोन का क्रेज ही है कि हर साल नयी सीरीज के लॉन्च होते ही लोग घंटों तक स्टोर के बाहर खड़े रहकर अपने लिए नया iPhone खरीदने का इंतजार करते हैं. इस बार कंपनी ने iPhone 15 सीरीज लॉन्च की है, जिसकी खूब सेल हो रही है.

Undefined
Apple हर साल नया iphone क्यों लॉन्च करती है? Tim cook ने बताया 9

ऐपल हर साल नये आईफोन को कुछ बदलावों के साथ लॉन्च करती है. कई लोगों को लगता है कि ऐपल छोटे-मोटे बदलावों के साथ आईफोन्स लॉन्च करती है, वहीं कई का यह मानना होता है कि ये मामूली बदलाव, नये मॉडल को अच्छा और लेटेस्ट बनाते हैं.

Also Read: Apple iPhone 14 मिल रहा मात्र 49,999 रुपये में, Flipkart Big Billion Days Sale के बेस्ट ऑफर्स देखें
Undefined
Apple हर साल नया iphone क्यों लॉन्च करती है? Tim cook ने बताया 10

ऐपल के सीईओ टिम कुक से एक इंटरव्यू में यह सवाल पूछा गया कि कंपनी हर साल नये आईफोन आखिर क्यों लॉन्च करती है? कंपनी एक-दो साल रुकती क्यों नहीं है? टिम कुक ने इन सवालों का बड़े सधे हुए अंदाज में जवाब दिया है.

Undefined
Apple हर साल नया iphone क्यों लॉन्च करती है? Tim cook ने बताया 11

टिम कुक ने कहा कि नया आईफोन उन लोगों के लिए होता है, जो लेटेस्ट फीचर्स और नयी टेक्नोलॉजी को यूज करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि हजारों लोग ऐपल स्टोर के बाहर नये आईफोन के लिए इतंजार करते हैं. ऐसे सभी लोगों के लिए कंपनी हर साल नये आईफोन लाती है.

Also Read: iPhone 15 यूजर्स के लिए बढ़ी मुसीबतें, ओवरहीटिंग और अनएक्सपेक्टेड शटडाउन के बाद सामने आयी यह परेशानी
Undefined
Apple हर साल नया iphone क्यों लॉन्च करती है? Tim cook ने बताया 12

टिम कुक ने हर साल नये आईफोन को कंपनी के बिजनेस के लिए भी जरूरी बताया. टिम कुक ने इसके साथ ही कंपनी के ट्रेड-इन पॉलिसी के बारे में भी बताया और कहा कि ऐपल अपने यूजर्स को पुराने आईफोन के बदले नये आईफोन को लेने का ऑप्शन भी देती है.

Undefined
Apple हर साल नया iphone क्यों लॉन्च करती है? Tim cook ने बताया 13

टिम कुक ने आगे बताया कि कंपनी लोगों से लिये गए पुराने आईफोन को रिसेल करती है. अगर आईफोन की कंडीशन अच्छी या थोड़ी खराब होती है, तो कंपनी इसे दोबारा पॉलिश करती है और फिर इसे बेचा जाता है. ऐसे आईफोन मॉडल जो सही नहीं हो सकते या ज्यादा खराब हैं, उनको कंपनी एक जगह असेम्ब्ल करती है और उनके पार्ट्स को नये आईफोन में इस्तेमाल करती है.

Undefined
Apple हर साल नया iphone क्यों लॉन्च करती है? Tim cook ने बताया 14

Apple साल 2030 तक 100% कार्बन न्यूट्रल आईफोन बनाने के लक्ष्य पर काम कर रही है. हाल ही में लॉन्च हुई ऐपल वॉच 100% कार्बन न्यूट्रल प्रोडक्ट है. इसका मतलब यह हुआ कि इससे प्रकृति को कोई नुकसान नहीं होगा. ऐपल के अलावा, मोबाइल बनानेवाली दूसरी कंपनियां भी कार्बन न्यूट्रल प्रोडक्ट्स बनाने की कोशिशों में लगी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें