Starlink: एलन मस्क के सैटेलाइट इंटरनेट प्लान से क्यों चिढ़े हैं जियो और एयरटेल?

Starlink Vs Jio - Airtel: स्टारलिंक के भारत में आने से एलन मस्क की कंपनी और जियो और एयरटेल के बीच मुख्य रूप से प्रतिस्पर्धा होगी. आइए जानें कि स्टारलिंक के इंटरनेट से जियो और एयरटेल को क्या खतरा है-

By Rajeev Kumar | October 23, 2024 10:46 AM

Starlink In India: एलन मस्क की स्टारलिंक इंटरनेट सर्विस का इंतजार भारत को लंबे समय से है. सरकार ने फिलहाल सैटेलाइट स्पेक्ट्रम आवंटन का रास्ता साफ कर दिया है. ऐसे में उम्मीद है कि भारत में स्टारलिंक सर्विस को जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. एलन मस्क की इस इंटरनेट सर्विस में बिना तार और मोबाइल टावर के सीधे सैटेलाइट से फास्ट इंटरनेट सर्विस मिलेगी.

इंटरनेट बाजार में बढ़ेगी प्रतिस्पर्धा

स्टारलिंक के भारत में आने से एलन मस्क की कंपनी और जियो और एयरटेल के बीच मुख्य रूप से प्रतिस्पर्धा होगी. एलन मस्क को सैटेलाइट इंटरनेट के लिए स्पेक्ट्रम आबंटन को लेकर सरकार ने जो खास रास्ता अपनाया है, उसे लेकर रिलायंस जियो और भरती एयरटेल ने नाखुशी जतायी है. लेकिन इन सबके बावजूद, सरकार इस मामले में अपने फैसले पर अडिग है. आइए जानें कि स्टारलिंक के इंटरनेट से जियो और एयरटेल को क्या खतरा है-

सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस देती है स्टारलिंक

स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं प्रदान करता है, जो देश के दूर-दराज और ग्रामीण क्षेत्रों में भी उच्च गति वाली इंटरनेट सेवाएं पहुंचा सकता है. यह जियो और एयरटेल जैसे पारंपरिक टेलीकॉम ऑपरेटरों के लिए एक बड़ा खतरा हो सकता है, क्योंकि वे अपने मौजूदा नेटवर्क के विस्तार के लिए भारी निवेश कर चुके हैं.

लागत कम होने से सेवाएं सस्ती होंगी

स्टारलिंक की सैटेलाइट इंटरनेट तकनीक की मदद से लागत कम हो सकती है, और इससे वह कम कीमत पर उच्च गति वाली इंटरनेट सेवाएं प्रदान करने में सक्षम है. इससे संभावना जतायी जा रही है कि जियो और एयरटेल के ग्राहक स्टारलिंक की सेवाओं की ओर आकर्षित हों.

ब्रॉडबैंड बाजार में बड़ी हिस्सेदारी बना सकता है स्टारलिंक

स्टारलिंक की सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस अपनी नयी और एडवांस्ड तकनीक के दम पर भारत के ब्रॉडबैंड बाजार में एक बड़ी हिस्सेदारी कायम कर सकता है. आज की तारीख में इस क्षेत्र में जियो और एयरटेल मार्केट लीडर हैं और स्टारलिंक के आने से जियो-एयरटेल को नुकसान हो सकता है.

नयी और उन्नत तकनीक का फायदा

स्टारलिंक की सैटेलाइट इंटरनेट तकनीक नयी और उन्नत है. यह भविष्य में जियो और एयरटेल जैसे पारंपरिक ऑपरेटरों के इंटरनेट सेवाओं के लिए एक बड़ा खतरा उत्पन्न कर कर सकती है. इन वजहों से जियो और एयरटेल स्टारलिंक से चिंतित हो सकते हैं और अपने व्यवसाय को बचाने के लिए रणनीतियां बना सकते हैं.

Elon Musk ने पेश किया Starlink Mini; जंगल हो या पहाड़, हर जगह मिलेगा सुपरफास्ट इंटरनेट

Jio, Airtel से भी सस्ता इंटरनेट देंगे Elon Musk, Starlink की जल्द होगी भारत में एंट्री

Jio को मिला Airtel का साथ, सरकार के फैसले से नाखुश होकर पीएम मोदी के सामने रखी यह बात

Starlink Satellite Internet: एलन मस्क ने शुरू कर दी गजब की सर्विस, बिना सिम एंटरटेनमेंट और प्रोडक्टिविटी पकड़ेगी रफ्तार

Jio और Airtel के लिए बढ़ी टेंशन, Elon Musk की Starlink ला रही इन-फ्लाइट इंटरनेट सर्विस, जानें क्या है खास

Next Article

Exit mobile version