Why do the ‘F’ and ‘J’ keys on keyboards have bumps on them? एक समय ऐसा था, जब कार्यालयों में फाइलों में काम होता था. लेकिन, दो दशक के अंदर तकनीक के स्तर पर काफी कुछ बदल गया और लोग कम्प्यूटर पर काम करने लगे. आजकल केवल दफ्तर ही नहीं, स्कूल और कॉलेजों की पढ़ाई भी लैपटॉप और कम्प्यूटर पर होने लगी है .
What are the little bumps for on the keyboard? आप भी अगर ऐसे में लैपटॉप और कम्प्यूटर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पता ही होगा कि ये QWERTY की बोर्ड के साथ आते हैं. क्या आपने कभी गौर किया है कि कीबोर्ड में F और J बटन खास होता है. इनके नीचे छोटी लाइनें बनी होती हैं. इन लाइनों पर अमूमन बहुत कम ही लोगों का ध्यान जाता है .
Also Read: Best Drone Camera Phones : फोन से उड़ कर बाहर आयेगा ड्रोन, 200MP सेंसर के साथ दिखाएगा हर डीटेलWhy Are There Bumps on the F and J Keyboard Keys? कीबोर्ड की F और J बटन पर आखिर क्यों होती हैं लाइनें? F और J बटन पर नीचे की तरफ हल्का-सा बम्प इसलिए दिया जाता है क्योंकि ये उभार टाइपिंग स्पीड और सटीकता को बेहतर करने में मदद करते हैं .
What are the keys F and J called on a computer keyboard? कीबोर्ड में बीच वाली लाइन को Home Row Key पोजिशन कहा जाता है. जैसे ही आप बाएं और दाएं हाथ को F और J Keys पर रखते हैं, तो आप यह महसूस कर पाएंगे कि आपको Keys को ऐक्सेस करना काफी आसान हो जाता है .
Also Read: Traffic Challan से बचाएगा यह ऐप, इसके फीचर्स बड़े काम के हैंWhy are there bumps on the F and J on a computer keyboard? कीबोर्ड की बीच वाली लाइन में हाथों को सही पोजिशन मिलने से ऊपर और नीचे की लाइन में मूव करना काफी आसान हो जाता है. यहां उंगलियों को रखने पर आपका बायां हाथ A, S, D और F बटन्स को कवर करता है. वहीं, दायां हाथ J, K, L और कोलन (;) बटन्स को कवर करता है. इस स्थिति में दोनों अंगूठे स्पेस बार पर रहते हैं. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि आखिर F और J बटन पर नीचे की तरफ हल्का सा बम्प क्यों दिया गया होता है .