Mark Zuckerberg घर के पीछे क्यों लगायी पत्नी प्रिसिला की मूर्ति? क्या है इसका रोमन कनेक्शन?
Mark Zuckerberg: फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने एक ऐसा कारनामा किया है, जिसके लिए वह चर्चा का विषय बन गए हैं. उन्होंने अपनी पत्नी प्रिसिला की एक विशाल मूर्ति बनवाकर उसे अपने घर में लगवाया है.
Mark Zuckerberg: सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स फेसबुक, व्हॉट्सऐप और इंस्टाग्राम के मालिक और मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) आजकल चर्चा में हैं. उन्होंने अपने घर के पिछले हिस्से में एक विशेष मूर्ति लगवायी है, और यह बात सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रही है. दरअसल, जुकरबर्ग ने अपनी पत्नी प्रिसिला की एक विशाल मूर्ति अपने घर में लगवायी है. यह बात उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है. मार्क जुकरबर्ग की इस पोस्ट पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. मार्क के इस कदम की सराहना करते हुए कई लोगों ने लिखा कि पत्नी को खुश करने का यह वास्तव में एक अच्छा कदम है.
Mark Zuckerberg लेकर आये सबसे बड़ा और सबसे पावरफुल Open Source AI
Meta AI का अपडेट आया, Llama 3 के साथ मिला अपग्रेड
मार्क जुकरबर्ग ने अपने घर में किसकी मूर्ति लगवायी है?
मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने घर में पत्नी प्रिसिला चान की एक शानदार मूर्ति लगवायी है. स्वयं अपनी विशाल प्रतिमा के सामने खड़ी प्रिसिला चान की तस्वीर को Facebook संस्थापक ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है, जो वायरल हो गया है. यह प्रतिमा प्रिसिला से भी कहीं अधिक ऊंची और विशाल है.
मार्क जुकरबर्ग ने प्रिसिला चान की मूर्ति किससे बनवायी है?
मार्क जुकरबर्ग ने प्रिसिला चान की मूर्ति प्रसिद्ध कलाकार डेनियल अरशम से बनवायी है. डेनियल अरशम न्यूयॉर्क में रहनेवाले एक वास्तुकार और मूर्तिकार हैं. उन्होंने प्रिसिला चान की जो प्रतिमा बनायी है, वह भी उनके हालिया काम ‘ब्रोंज विद टिफान ग्रीन पटीना’ से काफी हद तक मेल खाता है.
मार्क जुकरबर्ग ने प्रिसिला की प्रतिमा को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए क्या लिखा है?
मार्क जुकरबर्ग ने इंस्टाग्राम पर लिखा- डेनियल अरशम, मेरी पत्नी की प्रतिमा बनाकर आपने रोमन परंपरा को वापस ला दिया है, इसके लिए धन्यवाद. इसके साथ ही, जुकरबर्ग ने पत्नी प्रिसिला की इस नयी प्रतिमा के सामने खड़ी तस्वीर भी शेयर की. मार्क जुकरबर्ग और प्रिसिला चान की शादी 12 साल पहले हुई थी और इस जोड़े की मैक्सिमा, ऑगस्ट और औरेलिया नाम की तीन बेटियां हैं. मार्क जुकरबर्ग और प्रिसिला की पहली मुलाकात हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान हुई थी. इसके बाद 2003 से दोनों ने डेटिंग शुरू कर दी थी.