RIPCartoonNetwork एक्स पर क्यों करने लगा ट्रेंड, क्या कार्टून नेटवर्क सच में हो जाएगा बंद?

Cartoon Network Trending on X: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अचानक से #RIPCartoonNetwork ट्रेंड करने लगा. ऐसे में लोगों के बीच यह न्यूज तेजी से फैलने लगा कि कार्टून नेटवर्क बंद होने जा रहा है. जानें इसके पीछे क्या है सच्चाई...

By Vikash Kumar Upadhyay | July 9, 2024 3:52 PM
an image

Why RIP Cartoon Network Trending on X: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूराना नाम ट्विटर) पर एक हैशटैग जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है. #RIPCartoonNetwork को कई लोगों ने ट्वीट किया है. इस हैशटैग के साथ किए जाने वाले वायरल पोस्ट में ये दावा किया जा रहा है कि कार्टून नेटवर्क बंद होने वाला है. जिससे लोग भावुक हो रहे हैं कि उनके बचपन में रंग भरने वाला चैनल अब बंद होने जा रहा है. गौरतलब हो कि पेस्ट लिखने वक्त तक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर टॉप में ट्रेंड कर रहा था. आइए, जानते हैं इसके पीछे की सच्चाई…

क्या सच में बंद हो रहा कार्टून नेटवर्क?

सबसे पहले तो आपको यह बता दें कि चैनल की तरफ से ऐसी कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है, जिसमें यह दावा किया गया हो कि कार्टून नेटवर्क बंद होने जा रहा है. सोशल मीडिय एक्स पर चैनल बंद होने का दावा बिल्कुल झूठा है. गौरतलब हो कि ठीक ऐसा ही ट्रेंड दो साल पहले अक्टूबर 2022 में भी हुआ था. तब चैनल ने ये स्पष्टीकरण दिया था कि चैनल बंद नहीं होने वाला है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कैसे शुरू हुआ ये ट्रेंड?

दरअसल, Animation Workers Ignited नामक एक्स हैंडल ने एक वीडियो ट्वीट किया जिसमें कहा जा रहा है,’बहुत खूब! यहीं पर कार्टून बनते हैं. अब और नहीं, कार्टून नेटवर्क मूलतः मर चुका है. अन्य बड़े एनिमेशन स्टूडियो भी पीछे नहीं हैं. ज्यादातर एनिमेशन कर्मी बेरोजगार हैं. कई लोग तो सालों से बेरोजगार बैठे हैं. कोरोना की पहली लहर के दौरान एनीमेशन इंडस्ट्री काम कर रही थी. लेकिन बाद में स्टूडियोज ने कर्मचारियों को नौकरी से निकाला.’ कुल मिलाकर बात यह है कि इस ट्वीट में एनिमेशन इंडस्ट्री की बदहाली की बात लिखी गई है. यूजर ने अधिक से अधिक #RIPCartoonNetwork ट्वीट करने की अपील की. लेकिन लोगों ने इसे ठीक से नहीं समझा और उन्हें लगा कि कार्टून नेटवर्क बंद होने जा रहा है.

ये Click Here Trend क्या है, जो एक्स पर खूब हो रहा वायरल

Exit mobile version