Windows 10 Outage: विंडोज 10 में BSOD प्रॉब्लम, एमएनसी कंपनी से लेकर एयरलाइन की सर्विसेस बाधित
Windows 10 Outage: विंडोज यूजर्स ने बताया कि उन्हें यूनाइटेड स्टेट्स में बैंकिंग संस्थानों, सुपरमार्केट और मीडिया कंपनियों में भी ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ दिखाई दे रहे हैं...
Windows 10 Outage: विंडोज 10 यूजर्स वैश्विक स्तर पर नए क्राउडस्ट्राइक अपडेट के कारण बड़े पैमाने पर आउटेज का सामना कर रहे हैं. इसके कारण पीसी ऑटोमेटिक रिकवरी स्क्रीन पर आकर अटक जा रहा है. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने अपनी स्क्रीन की तस्वीरें शेयर की हैं, जो रिकवरी पेज पर अटकी हुई थीं, जिसमें लिखा हुआ था कि ऐसा लगता है कि विंडोज सही तरीके से लोड नहीं हुआ है. यदि आप पुनः आरंभ करना चाहते हैं और फिर से प्रयास करना चाहते हैं, तो पीसी को फिर से स्टार्ट करें.
विंडोज यूजर्स ने बताया कि उन्हें यूनाइटेड स्टेट्स में बैंकिंग संस्थानों, सुपरमार्केट और मीडिया कंपनियों में भी ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ दिखाई दे रहे हैं. गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, इसके कारण कुछ टीवी स्टूडियो में समस्याएं आ रही हैं और कुछ रेडियो स्टूडियो ऑफलाइन हैं. इसका कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन साइबर सुरक्षा सॉफ्टवेयर फर्म क्राउडस्ट्राइक ने ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ की रिपोर्ट की है और कहा है कि इसका कारण अभी जांच के दायरे में है.
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 आउटेज से कौन प्रभावित है?
दुनिया की कई बड़ी एमएनसी कंपनियां अपनी सुविधाओं में इस समस्या की रिपोर्ट कर रही हैं, यह समस्या विंडोज आधारित डेस्कटॉप और लैपटॉप पर देखने को मिल रही है. इसके कारण दुनियाभर में बैंक से लेकर एयरलाइन की सर्विसेस बाधित हो गई है. माइक्रोसॉफ्ट ने गुरुवार को कहा कि वह अपनी क्लाउड सर्विस में आए समस्याओं की जांच कर रही है, जिसके कारण कई एयरलाइंस को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
क्लाउड सर्विस में खराबी के चलते मुंबई एयरपोर्ट पर चेक-इन सिस्टम ठप हो गई. इंडिगो, अकासा और स्पाइसजेट केी सेवाएं बाधित हो गई.
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 आउटेज को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा
इसको लेकर एक यूजर ने लिखा, “अभी कुछ बहुत ही अजीब हो रहा है. पिछले कुछ मिनटों में कई अलग-अलग मीडिया आउटलेट्स द्वारा कॉल किया गया, सभी विंडोज सिस्टम में अचानक ब्लू स्क्रीन ऑफ डेथ हो गया. क्या किसी और ने ऐसा देखा है? लगता है रिकवरी मोड में प्रवेश कर रहा है” माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 आउटेज को लेकर शोसल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर यूजर्स इसका स्क्रीनशॉट लेकर शेयर कर रहे हैं. शोसल मीडिया के इस रेस में एक्स के फाउंडर एलन मस्क ने भी मसका लगाया है. एक्स पर उन्होंने एक मजेदार मीम्स शेयर कर माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 आउटेज को लेकर फिरकी ले ली है.
iPhone यूजर्स Windows PC से किसी भी कॉन्टैक्ट को कर सकते हैं कॉल, तरीका बड़ा आसान
Windows 11 का नया अपडेट, लैपटॉप से मोबाइल पर बिना इंटरनेट डायरेक्ट भेज सकेंगे कोई भी फाइल
Windows 11 का बदल जाएगा यूजर एक्सपीरिएंस, Microsoft ला रही AI Powered फीचर्स