28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

6 महीने पुराने बग-फिक्स के साथ Windows 11 24H2 अपडेट सबके लिए आया, जानिए कैसे करें इंस्टॉल

Microsoft ने Windows 11 24H2 अपडेट को फिर से जारी कर दिया है, जिसे पहले गेमिंग और ऑडियो से जुड़ी समस्याओं के कारण रोका गया था. जानिए नया अपडेट कैसे डाउनलोड करें और किन यूजर्स को मिलेगा सबसे पहले.

Audio Book

ऑडियो सुनें

Microsoft ने Windows 11 के नए वर्जन 24H2 (2024 Update) को अधिक यूजर्स के लिए जारी करना शुरू कर दिया है. पहले इस अपडेट को गेमिंग और ऑडियो से जुड़ी समस्याओं के कारण रोक दिया गया था. खासतौर पर Gameloft के Asphalt 8: Airborne गेम में बार-बार एरर आने की समस्या थी, जिसके चलते Microsoft ने इस अपडेट को प्रभावित यूजर्स के लिए रोक दिया था.

6 महीने बाद हटा बैन, अब कर सकते हैं अपडेट

Microsoft ने सितंबर 2024 में एक Compatibility Hold लागू किया था, जिससे जिन यूजर्स के सिस्टम में Asphalt 8 गेम इंस्टॉल था, वे Windows 11 24H2 अपडेट नहीं पा रहे थे. अब कंपनी ने इस बग को ठीक कर दिया है और अपडेट को फिर से जारी कर दिया है.

कैसे करें Windows 11 24H2 अपडेट?

अगर आपका सिस्टम पहले इस अपडेट को नहीं पा रहा था, तो अब आप इसे Windows Update के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं. ध्यान दें कि यह अपडेट सभी डिवाइसेज तक पहुंचने में 48 घंटे तक लग सकते हैं, लेकिन PC को रीस्टार्ट करने से अपडेट जल्दी मिल सकता है.

गेमिंग लवर्स के मजे ही मजेWindows 11 24H2 अपडेट को रोकने का सबसे बड़ा कारण Gameloft के लोकप्रिय रेसिंग गेम “Asphalt 8: Airborne” में आने वाला बग था. इस बग की वजह से गेम अचानक क्रैश हो जाता था या फिर फ्रीज होकर काम करना बंद कर देता था. ऐसे में गेमर्स को गेम को बार-बार बंद करके दोबारा शुरू करना पड़ता था, जिससे उनका अनुभव काफी खराब हो रहा था.

Microsoft ने इस समस्या को गंभीरता से लिया और प्रभावित यूजर्स के लिए Windows 11 24H2 अपडेट पर अस्थायी रोक (Compatibility Hold ID: 52796746) लगा दी. इसका मतलब यह था कि अगर किसी के सिस्टम में Asphalt 8 इंस्टॉल था, तो वे नया Windows अपडेट डायरेक्टली डाउनलोड नहीं कर सकते थे.

अब 6 महीने बाद Microsoft ने इस बग को पूरी तरह से फिक्स कर दिया है, जिससे अब Asphalt 8: Airborne बिना किसी दिक्कत के काम करेगा। इसके साथ ही, जिन यूजर्स को पहले यह अपडेट नहीं मिल रहा था, वे अब Windows Update के जरिये इसे डाउनलोड और इंस्टॉल कर सकते हैं.

गेमर्स को क्या फायदा होगा?

अब गेम क्रैश नहीं होगा: Asphalt 8 बिना किसी अचानक रुकावट के स्मूदली चलेगा.Windows 11 का नया अपडेट इंस्टॉल कर सकेंगे: गेमर्स अब अपने PC को अपग्रेड कर पाएंगे, जिससे उन्हें बेहतर परफॉर्मेंस और नये फीचर्स मिलेंगे.
गेमिंग एक्सपीरियंस में सुधार होगा: अपडेट के बाद Windows 11 में गेमिंग से जुड़ी ऑडियो और ग्राफिक्स से जुड़ी दिक्कतें भी दूर हो जाएंगी. ऐसे में जो गेमिंग लवर्स लंबे समय से इस अपडेट का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए यह एक बड़ी राहत की खबर है.

यह भी पढ़ें: Windows 11 में नए ऐप्स लॉन्च: फाइल्स और कॉन्टैक्ट्स को ढूंढना हुआ आसान

टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel