Women’s Premier League (WPL 2025) की शुरुआत पर गूगल ने बनाया खास डूडल, जानें इसकी डीटेल
WPL 2025 Begins Today Google Doodle: वीमेंस प्रीमियर लीग की आज से शुरुआत हो रही है. सीरीज का पहला मैच गुजरात और बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले का आयोजन वडोदरा में होगा. इस मौके पर गूगल ने खास डूडल तैयार किया है.
Womens Premier League WPL 2025 Begins Today Google Doodle: गूगल ने महिला प्रीमियर लीग (WPL 2025) की शुरुआत के मौके पर एक खास डूडल बनाकर इसे सम्मानित किया. WPL, जो भारतीय महिला क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक कदम है, ने 2023 में अपना पहला सीजन शुरू किया. यह भारतीय महिला क्रिकेट को नयी पहचान देने और महिला खिलाड़ियों के लिए बड़ा मंच प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
WPL का महत्व क्या है?
WPL के जरिये भारतीय महिला क्रिकेट को प्रमोट करने का अवसर मिलता है, और इसके माध्यम से महिला खिलाड़ियों को अधिक संसाधन और अवसर मिलते हैं. इस लीग की शुरुआत से महिला क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर पहचान मिलने की संभावना है, साथ ही यह महिला खिलाड़ियों को भी अधिक प्रशंसा और मान्यता दिलाने में मदद करेगा.
गूगल डूडल में आज क्या खास है?
गूगल डूडल ने इस ऐतिहासिक घटना को मनाने के लिए अपनी साइट पर एक खूबसूरत डूडल प्रस्तुत किया. डूडल में महिला क्रिकेटरों को दिखाया गया है, जो क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि गूगल ने WPL की शुरुआत को विशेष महत्व दिया है.
महिला प्रीमियर लीग का उद्देश्य क्या है?
WPL का उद्देश्य महिला क्रिकेट को एक ऐसा मंच प्रदान करना है, जिससे खिलाड़ी अपने हुनर को विश्व स्तर पर दिखा सकें. इसके साथ ही यह लीग महिला खिलाड़ियों को एक समान अवसर और पहचान दिलाने के लिए भी बनायी गई है.
WPL का पहला सीजन मुंबई, तो दूसरा सीजन बैंगलोर ने जीता
अब तक महिला प्रीमियर लीग (WPL) के दो सीजन आयोजित हो चुके हैं. पहले सीजन में मुंबई इंडियंस वीमेंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता था, जबकि 2023 में उन्होंने अपनी बेहतरीन टीम और खेल से सभी को प्रभावित किया. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 2024 में जबरदस्त खेल का प्रदर्शन किया और दूसरा सीजन अपने नाम किया. अब, 2025 के सीजन के पहले मैच में आरसीबी का मुकाबला गुजरात से होने जा रहा है.
इस प्रकार, गूगल का यह डूडल WPL की शुरुआत के लिए एक शानदार सम्मान है और यह महिला क्रिकेट के प्रति गूगल की सराहना को दर्शाता है.
WPL 2025 की खास बातें एक नजर में
महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 का आयोजन 14 फरवरी से शुरू हो रहा है. पहले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का मुकाबला गुजरात जायंट्स से होगा. यह सीजन WPL का तीसरा सीजन है, जिसमें कुल पांच टीमें चार अलग-अलग स्टेडियम्स में प्रतिस्पर्धा करेंगी. कुल 20 ग्रुप मैच और दो नॉकआउट गेम्स होंगे, जिनमें से फाइनल 15 मार्च को ब्रेबॉर्न स्टेडियम, मुंबई में खेला जाएगा.
मैचों का आयोजन कोटम्बी स्टेडियम (वडोदरा), एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (बेंगलुरु), भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम (लखनऊ), और ब्रेबॉर्न स्टेडियम (मुंबई) में होगा.
सभी मैचों का लाइव प्रसारण डिज्नी+ हॉटस्टार पर किया जाएगा और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर टेलीविजन पर दिखाया जाएगा. ग्रुप स्टेज के अधिकांश मैच शाम 7:30 बजे स्थानीय समय पर शुरू होंगे, जबकि एलिमिनेटर और फाइनल भी इसी समय होंगे.
WPL 2025 की पूरी टीमें और उनकी स्क्वॉड:
गुजरात टाइटन्स :
एश्ली गार्डनर
हरलीन देओल
प्रकाशिका नायक
बेथ मूनी
कशवी गौतम
प्रिय मिश्रा
भारती फुलमाली
लौरा वोल्वार्ड्ट
सायली सचारे
डैनियल गिब्सन
मननत कश्यप
शबनम शकील
दयालन हेमलथा
मेघना सिंह
सिमरन शेख
डियान्ड्रा डॉटिन
फोबी लिचफील्ड
तनुजा कांवर
दिल्ली कैपिटल्स :
ऐलिस कैप्से
मेग लैनिंग
सारा ब्राइस
अन्नाबेल सधरलैंड
मिनू मनी
शफाली वर्मा
अरुंधति रेड्डी
एन चारानी
शिखा पांडे
जेमिमा रोड्रिग्स
नंदिनी कश्यप
स्नेहा दीप्ती
जेस जोनासेन
निकी प्रसाद
तानिया भाटिया
मार्चिज़ान्ने काप
राधा यादव
तितास सद्हू
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु :
आशी सोभना जॉय
जोशिता वी.जे.
ऋचा घोष
डैनी वायट
कनिका आहुजा
सब्बिनेनि मेघना
एकता बिष्ट
केट क्रॉस
श्रेयंका पाटिल
एलीसे पेरी
प्रेमा रावत
स्मृति मंधाना
जॉर्जिया वेयरहम
राघवी बिस्ट
सोफी डिवाइन
जग्रवी पवार
रेणुका सिंह
सोफी मोलिन्यू
यूपी वॉरियर्स :
अलाना किंग
गौहर सुल्ताना
सैमा ठाकोर
एलीसा हीली
ग्रेस हैरिस
श्वेता सेहरावत
अंजलि सरवानी
किरण नवगीरे
सोफी एकल्स्टोन
अरुशी गोयल
क्रांति गौड
तालिया मैक्ग्राथ
चमरी अथापट्थू
पूनम खेमनर
उमा छेत्री
दीप्ति शर्मा
राजेश्वरी गायकवाड
वृंदा दिनेश
मुंबई इंडियंस :
अक्षिता महेश्वरी
हरमनप्रीत कौर
पूजा वस्त्राकर
अमनदीप कौर
हेली मैथ्यूज
सायका ईशाक
अमनजोत कौर
जिन्टिमानी कालिता
सजीवन साजना
अमेलिया केर
कीर्तना बालाकृष्णन
संस्कृती गुप्ता
क्लोई ट्रायन
नदीन डे क्लर्क
शबनिम इस्माइल
जी कमलिनी
नताली स्किवर-ब्रंट
यास्तिका भाटिया