Loading election data...

ICC World Cup 2023 की शुरुआत आज से, Google ने बनाया खास Doodle; क्लिक कर पाएं टूर्नामेंट की पूरी जानकारी

World Cup 2023 Google Doodle Today - आईसीसी विश्व कप आज से शुरू हो रहा है. पहला मैच गत चैंपियन इंग्लैंड और रनर-अप रहे न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. इस साल टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड औरव दक्षिण अफ्रीका भाग ले रहे हैं.

By Rajeev Kumar | October 5, 2023 9:58 AM
  • आईसीसी विश्व कप आज से शुरू होगा, जिसमें पहला मैच गत चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा

  • गूगल ने गुरुवार को एक एनिमेटेड डूडल के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद विश्व कप 2023 की शुरुआत का जश्न मनाया

  • टूर्नामेंट में 10 टीमें प्रतिष्ठित विश्व कप के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगी

Google Doodle Celebrate Opening of ICC Cricket World Cup 2023 : आज यानी गुरुवार, 5 अक्टूबर 2023 को क्रिकेट विश्व कप 2023 (Cricket World Cup 2023 Opening Today) की शुरुआत हो रही है. इस अवसर पर गूगल ने एक एनिमेटेड डूडल के साथ सेलिब्रेट किया है. गूगल डूडल में बैकग्राउंड में दर्शकों की मौजूदगी में दो बत्तखों को विकेटों के बीच में दौड़ते हुए दिखाया गया है. गूगल होमपेज पर डूडल पर क्लिक करने पर यूजर्स के सामने टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल आ जाता है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद विश्व कप 2023 (ICC World Cup 2023) का पहला मैच आज दोपहर 2 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होगा.

ODI World Cup 2023 : मेजबानी करने की बारी भारत की

क्रिकेट विश्व कप, जो हर चार साल में होता है, दुनिया के अग्रणी, सबसे ज्यादा देखे जाने वाले और सबसे पॉपुलर एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय (ODI) क्रिकेट मैचों में से एक है. टूर्नामेंट में 10 टीमें प्रतिष्ठित कप के लिए प्रतिस्पर्धा करती हैं. 1975 में इसकी शुरुआत के बाद से इस वर्ष विश्व कप का 13वां संस्करण खेला जा रहा है. और खुशी की बात है कि आईसीसी के इस सबसे बड़े मुकाबले की मेजबानी करने की बारी भारत की है.

Also Read: World Cup 2023 में दिखेंगे कई नये नियम, राउंड रॉबिन फॉर्मेट, 70 मीटर से अधिक बाउंड्री, देखें खास रिपोर्ट
ODI World Cup 2023 : ग्रुप चरण में खेले जाएंगे 45 मैच

आईसीसी विश्व कप आज से शुरू हो रहा है और इसमें पहला मैच गत चैंपियन इंग्लैंड और रनर-अप रहे न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. ग्रुप चरण में 45 मैच खेले जाएंगे, जिसमें प्रत्येक टीम को एक-एक बार सभी टीमों से भिड़ना होगा. इस साल टूर्नामेंट में भारत के अलावा पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड औरव दक्षिण अफ्रीका भाग ले रहे हैं.

ODI World Cup 2023 : बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम

5 अक्टूबर को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के उद्घाटन मैच के दौरान मोटेरा क्षेत्र में नरेंद्र मोदी स्टेडियम और अहमदाबाद के अन्य हिस्सों में लगभग 3,500 पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाएगा. यहां बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम रहेंगे. गुरुवार को क्रिकेट मैच के दौरान सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी को लेकर लिए 16 आईपीएस अधिकारी मैदान पर रहेंगे. विभिन्न परतों वाली यही सुरक्षा व्यवस्था विश्व कप के हिस्से के रूप में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले अगले मैचों में भी लागू की जाएगी. इसके अलावा उद्घाटन मैच और अहमदाबाद में खेले जाने वाले चार अन्य मुकाबलों से पहले, ट्रैफिक के भी खास इंतजाम किये गए हैं.

ODI World Cup 2023 : 12 नवंबर तक खेले जाएंगे लीग स्टेज के 45 मुकाबले

क्रिकेट विश्व कप का पहला मैच पांच अक्तूबर (गुरुवार) को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. 12 नवंबर तक लीग स्टेज के 45 मुकाबले खेले जाएंगे. आखिरी लीग मैच भारत और नीदरलैंड के बीच बेंगलुरु में होगा. आठ अक्टूबर को भारतीय टीम विश्व कप में अपना पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. वहीं, भारत का पाकिस्तान से मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के बाद अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और आखिरी ग्रुप मैच नीदरलैंड के खिलाफ खेलनेवाली है.

ODI World Cup 2023 : कितनी है प्राइज मनी ?

आईसीसी ने टूर्नामेंट में प्राइज मनी का बजट 10 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 82.25 करोड़ रुपये) रखा है. विजेता टीम को चार मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 33.30 करोड़ रुपये) मिलेंगे. वहीं, दूसरी उपविजेता टीम को दो मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 16.65 करोड़ रुपये) मिलेंगे. सेमीफाइनल में हारने वाली हर टीम को 6.65 करोड़ रुपये मिलेंगे. लीग स्टेज से ही बाहर होने वाली छह टीमों में सभी को एक-एक लाख डॉलर यानी (83.23 लाख रुपये) मिलेंगे. वहीं, ग्रुप स्टेज में हर एक मैच जीतने पर टीमों को 40 हजार डॉलर (33.29 लाख रुपये) की राशि दी जाएगी. इसके साथ ही, प्लेयर ऑफ द मैच, प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, बेस्ट बैटर और बेस्ट बॉलर का प्राइज जीतने वाले खिलाड़ियों को अलग से अवॉर्ड मनी मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version