17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS World Cup Final का खुमार Google पर भी छाया, स्पेशल Doodle बनाकर खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं

ICC Mens Cricket World Cup फाइनल मैच का खुमार देश-दुनिया पर छाया है. सर्च इंजन गूगल भी इससे अछूता नहीं है. गूगल भी एक खास डूडल तैयार कर विश्व कप के निर्णायक मुकाबले का जश्न मनाता दिख रहा है. इस डूडल के साथ ही गूगल टीम इंडिया और टीम ऑस्ट्रेलिया के सभी प्लेयर्स को शुभकामनाएं दे रहा है.

IND vs AUS Cricket World Cup Final Google Doodle : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज 2023 ICC Mens Cricket World Cup का फाइनल मैच खेला जाएगा. इस मैच का खुमार पूरे देश दुनिया पर छाया है. सर्च इंजन गूगल भी इससे अछूता नहीं है. हर कोई मैच को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहा है. वहीं, गूगल भी एक खास डूडल तैयार कर विश्व कप के निर्णायक मुकाबले का जश्न मनाता दिख रहा है. इस डूडल के साथ ही गूगल टीम इंडिया और टीम ऑस्ट्रेलिया के सभी प्लेयर्स को शुभकामनाएं दे रहा है. बता दें कि भारत की मेजबानी में गुजरात के अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना वाला भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबला आज यानी रविवार 19 नवंबर को खेला जाना है.

आज के गूगल डूडल में क्या है खास?

गूगल ने अपने डूडल के जरिये फाइनल मुकाबले का खास संदेश दिया है. इसमें गूगल के दूसरे वाले ‘O’ लेटर को वर्ल्ड कप का रूप दिया गया है. वहीं, बाकी लेटर्स को खिलाड़ियों की रैंकिंग की तरह सजाया गया है. गूगल का जो ‘L’ लेटर है, उसे बैट का रूप दिया गया है, जबकि बैकग्राउंड में स्टेडियम और विकेट के साथ खेल के नजारे दिखाए गए हैं.

Also Read: IND vs AUS Live Streaming: भारत-ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल आज; जानें कब, कहां और कैसे फ्री में देखें लाइव मैच

वर्ल्ड कप फाइनल के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया को गूगल ने दी शुभकामनाएं

गूगल ने अपने डूडल के बारे में बताया- आज का डूडल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2023 आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप का जश्न मनाता है. गूगल ने आगे कहा है – इस साल भारत ने पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका सहित दस राष्ट्रीय टीमों की मेजबानी की. अब यह फाइनल मुकाबले पर आ गया है. फाइनलिस्ट्स को शुभकामनाएं.

5 अक्टूबर से शुरू हुआ था यह वर्ल्ड कप

गौरतलब है कि भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से हुई थी. गूगल ने उस दिन भी डूडल बनाकर इसका जश्न मनाया था. 10 टीमों का यह टूर्नामेंट काफी रोमांचक रहा है. इस बार के वर्ल्ड कप का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ था और फाइनल मैच इंडिया-ऑस्ट्रेलिया के बीच भी यहीं हो रहा है. आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप मैच की शुरुआत 1975 में हुई थी और 2023 में इस टूर्नामेंट का 13वां संस्करण है.

Also Read: Google Pay का जबरदस्त ऑफर, 111 रुपये की EMI पर लें 15 हजार का लोन

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले पर पूरी दुनिया की निगाहें

वर्ल्ड कप में भारत के अलावा अफगानिस्तान, बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका की टीमों ने हिस्सा लिया है. आज भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबले पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा कई वीआईपी विश्व कप का फाइनल मुकाबला देखने के लिए पहुंचेंगे.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया : कौन किस पर भारी?

भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें वनडे में कुल मिलाकर 150 बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं. भारत ने उनमें से 57 जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया ने 83 जीते हैं. विश्व कप के 13 मैच दोनों के बीच हुए. भारत ने उनमें से पांच बार और ऑस्ट्रेलिया ने आठ बार जीत हासिल की है. इन आंकड़ों के मद्देनजर पलड़ा बेशक ऑस्ट्रेलिया का भारी नजर आ रहा हो, लेकिन इस बार देखने में आ रहा है कि भारत अपने सामने हर टीम पर उसी तरह हावी हो रहा है जैसे एक समय पहले आस्ट्रेलियाई टीम हुआ करती थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें