World Earth Day 2024: पृथ्वी दिवस पर गूगल ने डूडल बनाकर दिया क्लाइमेट चेंज पर खास संदेश

World Earth Day 2024 Google Doodle: गूगल सर्च इंजन डूडल के माध्यम से विश्व पृथ्वी दिवस 2024 मना रहा है. गूगल अपने यूजर्स को पर्यावरण के प्रति जागरूक कर रहा है.

By Rajeev Kumar | April 22, 2024 9:01 AM

World Earth Day 2024 Google Doodle: हर साल 22 अप्रैल की तारीख पृथ्वी दिवस के रूप में मनायी जाती है. यह दिन हमें हर साल जलवायु परिवर्तन और उससे सचेत रहने का बोध कराता है. सर्च इंजन गूगल भी डूडल के माध्यम से विश्व पृथ्वी दिवस 2024 मना रहा है. डूडल बनाकर गूगल भी अपने यूजर्स को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने की कोशिश कर रहा है.

प्राकृतिक आश्चर्यों को संरक्षित करने के महत्व पर जोर

22 अप्रैल को इस बार पृथ्वी दिवस के अवसर पर गूगल ने जो डूडल बनाया है, उसमें हमारी धरती के प्राकृतिक परिदृश्य और समृद्ध जैव विविधता को प्रदर्शित करनेवाली तस्वीरें दिखाई गईं हैं. यह सब कुछ हमारी आनेवाली पीढ़ियों के लिए इन विविध प्राकृतिक आश्चर्यों को संरक्षित करने के महत्व पर जोर देती हैं. गूगल ने अपने यूजर्स के लिए डूडल में प्रदर्शित प्रत्येक छवि के लिए विस्तृत जानकारी भी स्पष्ट की है.

Lok Sabha Elections 2024: गूगल ने स्पेशल मैसेज के साथ डूडल बनाकर मनाया चुनाव पर्व का जश्न

वर्ल्ड अर्थ डे मनाने का उद्देश्य क्या है?

22 अप्रैल को हर साल मनाया जानेवाला वर्ल्ड अर्थ डे का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करना है. इस दिन दुनियाभर में तरह-तरह के प्रोग्राम आयोजित किये जाते हैं. पृथ्वी प्राकृतिक सौंदर्य की दृष्टि से एक सुंदर ग्रह है. यहां हरे-भरे जंगल, मनमोहक झरने, शांत और पहाड़ के साथ विस्तृत रेगिस्तान भी हैं. इन्हें बचाने के लिए हमें हर दिन प्रयास करने चाहिए. इस साल की थीम ‘प्लैनेट वर्सेज प्लास्टिक’ है. प्लैनेट वर्सेस प्लास्टिक का मकसद लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर जागरूक करना है. इस दिन को खास दिखाने के लिए गूगल ने डूडल बनाया है.

Next Article

Exit mobile version