28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Emoji Day 2024: किसने बनाई दुनिया की पहली इमोजी, कैसे हुई इस दिन की शुरुआत?

World Emoji Day 2024: आज कल के समय में स्मार्टफोन और सोशल मीडिया में इस्तेमाल होने वाला इमोजी हमारे जीवन का हिस्सा बन गया है. कई दफा तो चैट बॉक्स में लंबी-लंबी बातें इमोजी से ही हो जाती है. इंसान के लगभग हर एक्सप्रेशन और इमोशन पर इमोजी आइकन उपलब्ध हैं. ऐसे में क्या आप जानते हैं कि इन इमोजी के लिए एक खास दिन भी है...

World Emoji Day 2024: आज के डिजिटल युग में लोग फोन पर बात करने से ज्यादा चैटिंग करना पसंद करते हैं और चैटिंग करते समय टेक्स्ट से ज्यादा इमोजी का इस्तेमाल करते हैं. ऐसे में आज यानी 17 जुलाई को वर्ल्ड इमोजी डे है. लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया की पहली इमोजी किसने बनाई थी? इस दिन की शुरुआत कब से हुई? अगर नहीं तो पढ़ते जाएं यह लेख…

क्या है इमोजी का अर्थ

अगर आप इमोजी को सरल तरीके से समझेंगे तो इमोजी दो श्दों से मिलकर बना है. इ और मोजी. इ का मतलब होता है इमेज और मोजी कै मतलब होता है कैरेक्टर. यानी इमेज वाले कैरेक्टेर को इमोजी कहा जाता है.

किसने बनाई दुनिया की पहली इमोजी

जापान के एक मोबाइल ऑपरेटिंग कंपनी के इंजीनियर ने साल 1999 में पहली बार इमोजी बनाई थी. पहली इमोजी बनाने वाले इंजीनियर का नाम शिगेतका कुरीता था. शिगेतका कुरीता एक प्रोगामर थी जो पहली बार 176 अलग-अलग इमोजी बनाई थीं. साल 2010 में यूनिकोई ने इमोजी के इस्तेमाल की मान्यता दी.

कैसे हुई विश्व इमोजी दिवस की शुरुआत

दरअसल, इमोजी डे मनाने की शुरुआत साल 2017 से शुरू हुई थी. साल 2017 में ऐपल कंपनी के एक इंजीनियर जेरमी बर्ज ने कैलेंडर इमोजी को दिखाते हुए 17 जुलाई को एक ट्विट किया था. इसी के बाद से ट्वेमोजी के को-फाउंडर, मैट डेलियल ने 17 जुलाई के दिन वर्ल्ड इमोजी डे मनाने का प्रस्ताव रखा. इसी के बाद से 17 जुलाई को वर्ल्ड इमोजी डे मनाया जाने लगा.

World Social Media Day 2024: क्यों मनाते है सोशल मीडिया दिवस? जानें इससे जुड़े कुछ रोचक तथ्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें