25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Apple WWDC 2024: iPhone को मिलेगी AI सुपरपावर, जानें Tim Cook की ये 5 बड़ी घोषणाएं

Apple WWDC 2024: शानदार iPhone बनाने वाली कंपनी Apple पिछले साल की तरह इस बार भी WWDC सम्मेलन आयोजित करने वाली है. सम्मेलन में यूजर्स और डेवलपर्स के लिए कई शानदार अपडेट्स की सूचना मिलने वाली है.

Apple WWDC 2024: Apple की ओर से हर साल आयोजित होनेवाले सम्मेलन ‘WWDC’ इस महीने 10 जून से 14 जून तक चलने वाला है. कार्यक्रम सोमवार (10 जून) को सुबह 10 बजे अमेरिका के क्यूपर्टिनो, कैलिफोर्निया में होगा. जिसे भारत में शाम 10:30 PM पर ऑनलाइन देखा जा सकेगा.

Apple कंपनी ने कहा है कि इस बार WWDC24 सम्मेलन नए iOS, iPadOS, macOS, watchOS, tvOS और visionOS के डेवलपमेंट पर बेस्ड होगा. कंपनी ने ये भी कहा कि WWDC डेवलपर्स के लिए Apple विशेषज्ञों से मिलने का एक मौका लेकर आया है, जिसमें डेवलपर्स को नए-नए टूल्स, फ्रेमवर्क और फीचर्स के बारे में जानकारी दी जाएगी. साथ ही डेवलपर्स को अपने ऐप्स और गेम को बेहतर बनाने में मदद भी सकेगी.

Also read: Apple की राह चली Google, भारत में पिक्सेल स्मार्टफोन बनाने के लिए की तगड़ी तैयारी

बताया जा रहा हैं कि कार्यक्रम में WWDC में Apple का मेन फोकस सॉफ्टवेयर पर होगा. ये भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि AI की वजह से iOS 18 कई सालों में iPhone का सबसे बड़ा अपडेट हो सकता है. इनमें से कई फीचर्स जैसे iPadOS और macOS में भी शामिल होंगी. ये भी पता चला कि WWDC24 सम्मेलन में Apple के CEO Tim Cook अपने भाषण के जरिए पांच बड़ी घोषणाएं करने वाले हैं. जिसके बारे में आगे बताया गया है-

Tim Cook Apples Ceo 1
Apple wwdc 2024: iphone को मिलेगी ai सुपरपावर, जानें tim cook की ये 5 बड़ी घोषणाएं 2

iOS 18 में हर जगह AI

iOS अपडेट: Apple अपने मोबाईल ऑपेरेटिंग सिस्टम के लिए iOS 18 के साथ कई अपडेट लेकर लानेवाला है. इसमें AI यानी Artifical Intelligence पर जोर दिया जाएगा. जिसमें AI Assistant फीचर भी शामिल होगा. इस अपडेट के आने के बाद से आपके iPhone को जल्द ही AI के साथ सुपरपावर मिल जाएगी. MacRumors की रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें कुछ फीचर्स जोड़े जाएंगे जैसे-

  • Apple फोटो एडिटिंग के लिए AI का इस्तेमाल करेगा
  • वॉयस मेमो के लिए ट्रांसक्राइब फीचर आएगा
  • AI Email और मैसेज के लिए जवाब सजेस्ट कर दे पाएगा
  • Message के आधार पर यूजर्स कस्टम Emoji बना सकते हैं और
  • यूजर्स को छूटी हुई सूचनाओं और मैसेज के लिए Smart Recap फीचर भी मिल सकता है

Also read: iPhone 15 पर मिल रहा है गजब का Discount, Flipkart Sale से करें अभी Order

Siri, Safari समेत Apple Music के लिए भी अपडेट

Apple कंपनी Safari Web वेब सर्च को लेकर भी एक अपडेट लेकर आनेवाली है. जिससे ये पहले से ज्यादा तेजी से काम कर पाएगा. इसी के एक और Apple Music को लेकर भी है इसमें प्लेलिस्ट यूजर के मूड के अनुसार खुद ही जेनरेट हो जाएगी. साथ ही नए अपडेट में AI पेज में लिखने, कीनोट में स्लाइड डेक बनाने और डेवलपर्स के लिए Xcode में कोड लिखने तक मदद कर सकता है. Siri में भी नेचुरल वॉयस ऐबिलिटी और कई फीचर्स जोड़ने की बात सम्मेलन में हुई है.

Customizable होम स्क्रीन मिलेगा

iOS 18 में visionOS की तरह कुछ डिजाइन अपडेट दिए जाने की बात Tim Cook कह सकते हैं. साथ ही इसमें Customizable Home Screen देखने को मिल सकता है.

बेहतर क्रॉस-प्लेटफॉर्म

WWDC सम्मेलन में ये भी बात सामने आ सकती हैं कि Apple iOS 18 में मैसेज ऐप के लिए रिच कम्यूनिकेशन सर्विसेज (RCS) फीचर भी मिलने वाली है, जिससे iPhone और Android यूजर्स के बीच बातचीत और बेहतर तरीके से हो पाएगा. इसमें कुछ फीचर्स जोड़े जाएंगे जिनमें क्रॉस-प्लेटफ़ॉर्म इमोजी रिएक्शन, रीड रिसीट और रियल-टाइम टाइपिंग इंडिकेटर फीचर्स शामिल है.

AI से लैस watchOS 11 और बहुत कुछ

Apple के CEO Tim Cook से आप सम्मेलन में AI से जुड़े बेहतरीन फीचर्स के ऊपर भी बात करेंगे. जिससे आनेवाले समय में यूजर watchOS 11, tvOS 18, HomePod Software 18 और visionOS 2 पर कुछ नए AI फीचर्स की भी उम्मीद कर सकते हैं.

बता दें WWDC 2024 की लाइव ईवेंट को आप Apple वेबसाइट, YouTube, Apple TV ऐप या Apple डेवलपर ऐप के जरिए देख सकते पाएंगे. सम्मेलन से जुड़ी जानकारी लेने के लिए आप Apple के ईवेंट पेज को फॉलो कर सकते हैं या फिर इसके यूट्यूब पेज पर भी जा सकते हैं, जहां ईवेंट लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी.

क्या है ये WWDC 2024
WWDC एप्पल इंक द्वारा हर साल आयोजित किया जाने वाला एक सूचना प्रौद्योगिकी सम्मेलन है जो आमतौर पर कैलीफॉर्निया के एप्पल पार्क में आयोजित किया जाता है.

Also read: Apple MacBook: फोल्डेबल डिस्प्ले के साथ आ रहा नया मैकबुक, यह चीज होगी खास

1. WWDC 2024 कब और कहां आयोजित होगा ?

जवाब: WWDC 2024 सम्मेलन 10 जून से 14 जून तक चलेगा. कार्यक्रम का मुख्य आयोजन 10 जून को सुबह 10 बजे क्यूपर्टिनो, कैलिफोर्निया में होगा. भारत में इसे शाम 10:30 बजे ऑनलाइन देखा जा सकेगा.

2.WWDC 2024 में कौन-कौन से नए सॉफ़्टवेयर अपडेट की घोषणा की जाएगी ?

जवाब: WWDC 2024 में Apple नए iOS, iPadOS, macOS, watchOS, tvOS और visionOS के डेवलपमेंट पर फोकस करेगा.

3. iOS 18 में कौन-कौन से नए फीचर्स शामिल होंगे ?

जवाब: iOS 18 में AI Assistant, फोटो एडिटिंग के लिए AI, वॉयस मेमो के लिए ट्रांसक्राइब फीचर, मैसेज के लिए स्मार्ट रिकैप और कस्टम इमोजी बनाने जैसे फीचर्स शामिल होंगे.

4. Apple Music और Safari Web में क्या नए अपडेट होंगे ?

जवाब: Apple Music में प्लेलिस्ट यूजर के मूड के अनुसार जेनरेट होगी। Safari Web पहले से ज्यादा तेजी से काम करेगा.

5. WWDC 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखी जा सकती है ?

जवाब: WWDC 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग Apple वेबसाइट, YouTube, Apple TV ऐप और Apple डेवलपर ऐप के जरिए देखी जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें