23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Twitter X पर अनचाहे कमेंट्स से परेशान हैं? ऑन कर लीजिए यह सेटिंग

Only Verified Accounts Can Comment On X Posts ? एक्स (ट्विटर) ने यूजर्स के लिए अब एक नया फीचर पेश किया है, जिसके तहत अपने किसी भी पोस्ट पर यूजर्स अन-वेरीफाइड अकाउंट को कमेंट करने से रोक सकते हैं.

Verified Accounts Can Only Comment On X Posts ? सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स (ट्विटर) के नियमों में एलन मस्क लगातार बदलाव करते जा रहे हैं. कंपनी ने यूजर्स के लिए अब एक नया फीचर पेश किया है, जिसके तहत अपने किसी भी पोस्ट पर यूजर्स अन-वेरीफाइड अकाउंट को कमेंट करने से रोक सकते हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एलन मस्क ने अधिग्रहण के बाद से ही माइक्रोब्लॉगिंग प्लैटफॉर्म X, जिसे पहले Twitter के नाम से जाना जाता था, लगातार नये फीचर्स जोड़ने की परंपरा जारी रखी है. हाल के समय में सामने आ रहे नये फीचर्स में कंपनी का एक उद्देश्य साफ नजर आता है कि X Premium सब्सक्रिप्शन खरीदने वाले वेरिफाइड यूजर्स को तमाम विशेष सुविधाएं दी जा सकें, ताकि अधिक से अधिक यूजर्स सब्सक्रिप्शन की ओर आकर्षित हों. मालूम हो कि प्लैटफॉर्म पर पहले से ही वेरिफाइड यूजर्स के लिए लंबी पोस्ट बनाने, पोस्ट एडिट कर सकने, एक दूसरे को डायरेक्ट मैसेज कर पाने और रिप्लाई व फीड में वेरिफाइड अकाउंट्स को प्राथमिकता मिलने जैसी सुविधाएं दी जाती हैं.

मिलेगा एक नया ऑप्शन

यूजर्स को अब अपने पोस्ट पर कमेंट की अनुमति देने के लिए एवरीवन, अकाउंट्स यू फॉलो और ओनली अकाउंट्स यू मेंशन के साथ-साथ वेरीफाइड अकाउंट्स का एक नया ऑप्शन भी मिलेगा.

Also Read: Twitter X को पूरी तरह Paid Service में बदल देंगे Elon Musk ?

नये फीचर से फायदा या नुकसान?

नये फीचर के आने से किसी यूजर के किसी पोस्ट पर बॉट अकाउंट से की जाने वाली कमेंट की संख्या में कमी आयेगी, क्योंकि ज्यादातर बॉट अकाउंट अन-वेरीफाइड होते हैं. केवल वेरिफाइड अकाउंट्स तक कमेंट सीमित करने से उत्पीड़न, ट्रोलिंग और गलत सूचना को भी कम किया जा सकता है. वैसे, यह भी है कि जो लोग एक्स प्रीमियम के लिए भुगतान नहीं करते हैं उनके लिए प्लैटफॉर्म पर किसी भी गलत सूचना का खंडन करना अब आसान नहीं रह जाएगा.

X पोस्ट पर सिर्फ Verified Accounts को कैसे दें कमेंट करने की अनुमति?

अगर आप चाहते हैं कि अब से आपके X अकाउंट द्वारा किये गए किसी पोस्ट पर सिर्फ वेरिफाइड यूजर्स ही कमेंट कर सकें, इसके लिए आपको सिर्फ कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे –

सबसे पहले आप अपने मौजूदा पोस्ट के दाहिनी तरफ ऊपर की ओर नजर आ रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करें

इसके बाद आपके सामने कुछ विकल्प खुलेंगे, जिसमें Change Who Can Reply का भी विकल्प शामिल होगा

इस विकल्प पर क्लिक करने पर आपको रिप्लाई सीमित करने के लिए कुछ ऑप्शन नजर आयेंगे

यहां जाकर आपको Verified Accounts का विकल्प चुनना होगा. इसके बाद आपके उस पोस्ट पर सिर्फ वेरिफाइड यूजर्स ही रिप्लाई या कमेंट कर सकेंगे.

यह सेटिंग मोबाइल या वेब दोनों माध्यमों से की जा सकती है.

Also Read: X पर यूजर्स को मिलेगी ऑडियो-वीडियो कॉलिंग की सुविधा, Twitter को क्या बनाना चाहते हैं Elon Musk ?

आ रहे एक्स के नये मेंबरशिप प्लान्स

एक्स प्रीमियम मेंबरशिप को कंपनी तीन कैटेगरीज – बेसिक, स्टैंडर्ड और प्लस में बांटने के प्लान पर काम कर रही है. बेसिक प्रीमियम मेंबरशिप लेनेवाले यूजर्स को प्लैटफॉर्म पर सभी विज्ञापन दिखेंगे, जबकि स्टैंडर्ड यूजर्स को आधे विज्ञापन दिखेंगे. वहीं, प्रीमियम प्लस मेंबरशिप लेनेवाले यूजर्स को प्लैटफॉर्म पर कोई ऐड नजर नहीं आयेगा. मालूम हो कि भारत में मोबाइल यूजर्स के लिए एक्स प्रीमियम की कीमत 900 रुपये प्रतिमाह है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें