Xiaomi 14 Civi Review: Xiaomi ने भारत में अपना पहला Civi यानि सिनेमैटिक विजन वाला फोन 12 जून को लॉन्च कर दिया है. ऐसे में आज हम आपको शाओमी के इस फोन का डिटेल्ड रिव्यू देने वाले हैं. इस रिव्यू में आपको Xiaomi 14 Civi स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस से लेकर कैमरा तक की हर एक जानकारी मिलने वाली है. इसके लिए बने रहे इस रिव्यू के अंत तक.
Xiaomi 14 Civi: डिजाइन और डिस्प्ले
शाओमी का यह Xiaomi 14 Civi स्मार्टफोन फ्लैगशिप सीरीज में शामिल हो गया है. क्योंकि Xiaomi ने काफी समय से 50,000 रुपये से कम कीमत वाले सेगमेंट में कोई स्मार्टफोन लॉन्च नहीं किया है. असल में, इस प्राइस सेगमेंट में ज्यादा नए स्मार्टफोन आए ही नहीं हैं. स्पेसिफिकेशन और डिजाइन के लिहाज से, Xiaomi 14 Civi काफी प्रीमियम है. Xiaomi 14 Civi बहुत हल्का और आकर्षक है. इसका वजन लगभग 177 ग्राम है और यह 72.7 मिमी मोटा है. फोन को इधर-उधर ले जाना और जेब में रखना बहुत आसान हो जाता है. यह फोन मैच ग्रीन, मैच ब्लू और मैच ब्लैक वैरिएंट में मोजूद है. आपको बता दें कि आजकल स्मार्टफोन पर दिखने वाले डिजाइन से इस फोन की डिजाइन काफी अलग है.
अगर इस फोन के डिस्पले की बात करें तो इसमें मूल रूप से 3D कर्व्ड डिस्प्ले और फ्लैट डिस्प्ले का कॉम्बिनेशन है जिसकी साइज 6.55 इंच की है. इसमें पतले सिमेट्रिक बेजल्स दिए गए है जो इस फोन को लुक में चार चांद लगा देता है. इस फोन में 3000 निट्स की पीक ब्राइटनेश दी गई है. जो काफी अधिक है. बाहर के कड़क धूप में भी इसके विजिबिलिटी पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.
Xiaomi 14 Civi: कैमरा
50,000 रुपये से कम कीमत होने के बावजूद, 14 Civi में अभी भी सिग्नेचर Leica कैमरे दिए दिए गए हैं. इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें दो 50 मेगापिक्सल कैमरे मौजूद हैं जिनमें से एक टेलीफोटो लेंस है और एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है. आपको फ्रंट में डुअल 32 मेगापिक्सल कैमरे भी मिलते हैं जि विल्कुल आइफोन के डाइनेमिक आईलैंड वाली फील देती है. खास बात यह है कि सभी कैमरे 4K रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं. इस फोन के कैमरे की एक और खास बात यह है कि इसमें टेलीप्रॉम्प्टर का फीचर दिया गया है जो कंटेंट क्रिएटर के लिए एक बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है.
Xiaomi 14 Civi: ओएस और बैटरी
Xiaomi 14 Civi स्मार्टफोन में HyperOS का उपयोग किया गया है. जब आप इस फोन को शुरुआती समय में ऑन करेंगे तो आपको कुछ ऐप्स को अनइंस्टॉल करने की जरूरत पड़ सकती है, लेकिन फिर शुरुआती कुछ मिनटों के बाद, आपका अनुभव एक साफ-सुथरे UI जैसा होने लगेगा. आपको जानकारी के लिए बता दें कि शाओमी और रेडमी के डिवाइसेज में पहले मियूआई का सपोर्ट देखने को मिलता था जिसे कंपनी ने हाल ही में HyperOS से रिप्लेस कर दिया है. HyperOS एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसमें आपको आइफोन के आइओएस और एंड्रॉयड ओएस का कॉम्वबिनेशन देखने को मिल जाता है.
अगर इस फोन की बैटरी के बारे में बात करें तो, इसमें 4700mAh की बैटरी दी गई है जो 67 वार्ट फार्स्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. अगर आप इसे एख बार चार्ज करेंगे तो आराम से 24 घंटे से ज्यादा का बैकअप निकाल कर दे देगा. कंपनी 1600 रिचार्ज साइकल का दावा करती है.
Xiaomi 14 Civi: प्रॉसेसर
Xiaomi 14 Civi स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस को बूस्ट करने के लिए स्नैपड्रैगन 8जेन 3s दिया गया है जो एक फ्लैगसशिप प्रॉसेसर है. इसमें हर एक काम को बड़े ही आसानी के साथ कर सकते हैं. इस फ्लैगशिप प्रॉसेसर के सहारे फोन बिलकुल मक्खन की तरह काम कर रहा है.
Vivo V30 Review: 34 हजार के बजट को कितना जस्टिफाई करता है यह फोन, यहां जानें
Vivo V30 Pro Review: जानें अपने बजट में कितना खास है वीवो का यह फोन