14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Xiaomi 14 Review: जानें अपने बजट में कितना दमदार है यह फोन

Xiaomi 14 Review: शाओमी का यह नया Xiaomi 14 स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ आता है. आपको बता दें कि यह एक परफॉर्मेंस ओरिएंटेड प्रोसेसर है.

Xiaomi 14 Review: शाओमी ने भारत में अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 14 सरीज को लॉन्च किया है. इस 14 सीरीज के तहत दो फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है. इसमें शाओमी 14 और शाओमी 14 अल्ट्रा शामिल हैं. ऐसे में आज हम सिर्फ Xiaomi 14 का रिव्यू करने वाले है.

Xiaomi 14 परफॉर्मेंस

दरअसल शाओमी का यह नया Xiaomi 14 स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर के साथ आता है. यह एक परफॉर्मेंस ओरिएंटेड प्रोसेसर है. यह प्रोसेसर हर एक काम को काफी अच्छे से परफॉर्म करता हैं. बोले तो एकदम मखन जैसे स्मूथ चलता है. इस फोन को एक ही स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है, जो 12GB रैम और 512GB स्टोरेज के साथ आता है. अगर हम इस फोन के डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.36-इंच LTPO OLED डिस्प्ले दिया गया है जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000nits की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है.

Xiaomi 14 कैमरा और स्टोरेज

Xiaomi 14 स्मार्टफोन में 50MP के मेन कैमरे के साथ पीछे ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें अल्ट्रावाइड और मैक्रो लेंस शामिल हैं. खास बात यह है कि Xiaomi ने Leica और क्वालकॉम के साथ साझेदारी की है जिससे कैमरा और भी बेहतर मिल रहा है. सेल्फी के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है. वहीं अगर स्टोरेज की बात करें तो यह एक ही वैरिएंट में आता है. जिसकी कीमत 69,999 रुपये रखी गई है. आपको बता दें कि 12 अप्रैल, दोपहर 12 बजे से Xiaomi की ऑफिशिययल वेबसाइट पर इसकी सेल शुरू होगी. इच्छुक खरीदार आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट, डेबिट कार्ड और ईएमआई लेनदेन के साथ 5,000 रुपये तक की तत्काल छूट का भी लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा कंपनी डिवाइस के साथ 5000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है.

संक्षेप में एक नजर Xiaomi 14 स्पेसिफिकेशन पर

  • प्रोसेसर – क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3
  • रैम – 16GB
  • रॉम – 512GB
  • ओएस – एंड्रॉयड 14
  • डिस्प्ले – 6.36-इंच LTPO OLED
  • कैमरा – 50 मेगापिक्सल का मेन लेंस, 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस
  • सेल्फी कैमरा – 32 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा
  • बैटरी – 4,610mAh. 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग के साथ 90W फास्ट वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट
  • रेटिंग – IP68
  • कलर ऑफ्शन – जेड ग्रीन, मैट ब्लैक और क्लासिक व्हाइट.

Also Read: Nothing Phone 2a vs Redmi Note 13 Pro : 25 हजार के बजट में कौन है बेस्ट?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें