Xiaomi ला रही बच्चों के लिए ये स्मार्टवॉच, जानें इसमें क्या है खास

Xiaomi Kids Smartwatch 7C: चीनी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी शाओमी फोन बनाने के अलावा और भी कई सारे प्रोडक्ट्स बनाने का काम करती है. कंपनी अब बच्चों के लिए एक खास स्मार्टवॉच लॉन्च करने जा रही है.

By Vikash Kumar Upadhyay | August 2, 2024 3:39 PM

Xiaomi Kids Smartwatch 7C: चीनी कंपनी शाओमी, सिर्फ स्मार्टफोन ही नहीं बनाती, बल्कि अलग-अलग इनोवेटिव प्रोडक्ट्स को भी लॉन्च करते रहती है. इसी बीच अब शामकंपनी बच्चों के लिए एक बिलकुल नई स्मार्टवॉच लॉन्च करने जा रहा है. इस नई स्मार्टवॉच को कंपनी Xiaomi Kids Smartwatch 7C नाम से लॉन्च करने वाली है. कंपनी के इस नए स्मार्टवॉच 7C को IMEI डेटाबेस में देखा गया है. मतलब साफ है कि यह नया स्मार्चवॉच वच्चों के लिए बहुत जल्द उपलब्ध होने वाला है.

Xiaomi Kids Smartwatch 7C स्मार्टवॉच डेटाबेस की साइट परमॉडल नंबर MTSB28XUN के साथ देखा गया है. हालांकि शाओमी के इस नए स्मार्टवॉच की स्पेक्स ऑफिशियली सामने नहीं आई है. फिर भी, बच्चों के लिए लक्षित Xiaomi के डिवाइस आमतौर पर बच्चों और उनके माता-पिता दोनों के लिए बहुत उपयोगी होते हैं.

Xiaomi Kids Smartwatch 7C के टॉप फीचर्स क्या हो सकते हैं?

अगर इस स्मार्टवॉच में मिलने वाले कुछ एक्सपेक्टेड फीचर्स की बात करें तो Xiaomi Kids Smartwatch 7C में 4G कनेक्टिविटी सपोर्ट देखने को मिल सकता है. यह बिना फोन वाले बच्चों को केवल स्मार्टवॉच के साथ अपने माता-पिता को ऑडियो कॉल करने की अनुमति देता है. इसमें पैरेंटल कंट्रोल के कुछ खास फीचर्स दिए जा सकते हैं, जिससे पैरेंट्स अपने बच्चों की हर एक एक्टिविटी पर नजर रख सकें.

Xiaomi Mi Band 8 HyperOS Review: मी बैंड 8 को मिला नया अपडेट, इन दो फीचर्स से यूजर्स का अनुभव होगा और बेहतर

Xiaomi 14 CiVi लिमिटेड एडिशन 29 जुलाई को हो रही लॉन्च, जानें इसके टॉप फीचर्स

Xiaomi के इस स्मार्ट फैक्ट्री में बिना इंसान होती है 24 घंटे काम, 1 करोड़ हैंडसेट बनाने का टारगेट सेट

Technology Trending Video

Next Article

Exit mobile version