YouTube Ads: अगर आप यूट्यूब के डेली यूजर्स हैं, तो एड्स के बीच अपने पसंदीदा कंटेंट के रुकने की झुंझलाहट जरूर महसूस की होगी. यूट्यूब प्रीमियम भले ही ऐड-फ्री अनुभव का वादा करता हो, लेकिन इसकी कीमत जेब पर भारी पड़ सकती है. ऐसे में सवाल उठता है – क्या बिना पैसे खर्च किए भी विज्ञापनों से छुटकारा पाया जा सकता है?
आज हम आपको कुछ ऐसे स्मार्ट ट्रिक्स के बारें बताने वालें, जिनसे समय और पैसे दोनों बच सकते थे. इन टिप्स की मदद से आप यूट्यूब पर विज्ञापनों को स्किप, ब्लॉक या पूरी तरह से अवॉयड कर सकते हैं – वो भी बिना एक रुपये खर्च किए. आइये जानते हैं कैसे
वीडियो को डाउनलोड कर के ऑफलाइन देखें
अगर बार-बार विज्ञापनों से परेशान हैं, तो वीडियो को ऑफलाइन देखने का तरीका अपनासकते हैं. यह खासकर उन वीडियो के लिए बेहतर है जिन्हें आप बार-बार देखना पसंद करते हैं, क्योंकि विज्ञापन देखने के अनुभव को बिगाड़ सकते हैं. यूट्यूब खुद भी वीडियो को ऑफलाइन सेव करने की सुविधा देता है.
ऐड ब्लॉकर से ब्लॉक करें YouTube एड्स
यूट्यूब वीडियो के बीच में आने वाले अनस्किपेबल ऐड्स किसी की भी देखने की रफ्तार बिगाड़ सकते हैं. लेकिन इसका समाधान भी मौजूद है—ऐड ब्लॉकर. ये ब्राउजर एक्सटेंशन यूट्यूब वीडियो से ऑटोमैटिक रूप से विज्ञापन हटा देते हैं, जिससे आपका देखने का अनुभव बना रहता है बिना किसी रुकावट के.
Chrome, Firefox या Microsoft Edge जैसे ब्राउजरों के एक्सटेंशन स्टोर में UBlock Origin या YouTube Ad-Skipping जैसे पॉपुलर ऐड ब्लॉकर आसानी से मिल जाते हैं. इंस्टॉल करने के बाद ये एक्सटेंशन वेबपेज को स्कैन कर विज्ञापनों को लोड होने से रोक देते हैं.
dot ट्रिक की मदद से YouTube एड्स करें स्किप
अगर आप भी YouTube पर बार-बार आने वाले Ads से परेशान हैं, तो यह आसान और असरदार ट्रिक आपके काम आ सकती है. इस ट्रिक के तहत आपको वीडियो के URL में सिर्फ एक छोटा सा बदलाव करना होता है. जब भी आप कोई वीडियो देखें, उसके लिंक में “.com” के तुरंत बाद एक dot (.) जोड़ दें. उदाहरण के तौर पर: (www.youtube.com./watch?v=abc123)
इस छोटे से बदलाव से YouTube का एड सिस्टम भ्रमित हो जाता है और विज्ञापन लोड नहीं होते. कई यूजर्स का दावा है कि इस ट्रिक से उन्हें बिना रुकावट वीडियो देखने में मदद मिली है.
YouTube के अलावा इन ऐप्स का करें इस्तेमाल
अगर आप YouTube पर बार-बार आने वाले विज्ञापनों से परेशान हैं, तो NewPipe, PeerTube या Vimeo जैसे विकल्पों का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये ऐप्स आपको बिना विज्ञापन के YouTube कंटेंट देखने की सुविधा देते हैं. उदाहरण के तौर पर, NewPipe एक सरल और यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस के साथ आता है, जिसमें ट्रेंडिंग वीडियो, सब्सक्रिप्शन और सेव की गई प्लेलिस्ट जैसी सुविधाएं मौजूद हैं – और वो भी बिना किसी विज्ञापन के. हालांकि, NewPipe गूगल की पॉलिसी का उल्लंघन करता है, इसलिए ये ऐप Google Play Store पर उपलब्ध नहीं है. इसे आप इसके आधिकारिक वेबसाइट या GitHub और F-Droid जैसे भरोसेमंद रिपॉजिटरीज से डाउनलोड कर सकते हैं.
टेक्नोलॉजी की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें