YouTube शॉर्ट्स बनाना होगा आसान, आ रहे खास AI फीचर्स

YouTube New AI Features: कोई क्रिएटर के पास अगर सही शॉर्ट फॉर्मैट वाला वीडियो बनाने के लिए कम फुटेज है, तो इसे पूरा बनाने के लिए एआई टूल का इस्तेमाल किया जा सकता है.

By Rajeev Kumar | October 3, 2024 12:15 PM
an image

YouTube AI Features: गूगल का वीडियाे प्लैटफॉर्म यूट्यूब अपने प्लैटफॉर्म पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) संचालित कुछ नये फीचर्स जोड़ रहा है. हाल ही में कंपनी ने अपने प्लैटफॉर्म में एक नये एआई फीचर को जोड़ने का ऐलान किया है. इसकी मदद से क्रिएटर्स अपने शॉर्ट्स के लिए बैकग्राउंड और 6 सेकंड लंबे वर्टिकल वीडियो भी बना पाएंगे. सोशल मीडिया कंपनी इस फीचर के लिए एआई मॉडल वीओ का इस्तेमाल कर रही है, जो गूगल डीपमाइंड की ओर से पेश हुआ था.

यूट्यूब में AI टूल कैसे उपयोगी होगा?

वीडियाे प्लैटफॉर्म की ओर से बताया गया है वीओ एआई मॉडल यूजर्स को लाइव वीडियो बैकग्राउंड बनाने की सहूलियत देता है. इससे यूजर्स के लिए किसी भी टॉपिक पर वीडियो बनाते हुए बढ़िया बैकग्राउंड चुनने में आसानी होगी. यह टूल क्रिएटर्स को शॉर्ट्स के लिए 6 सेकेंड लंबे वर्टिकल वीडियो बनाने की भी सहूलियत देगा. वहीं, कोई क्रिएटर के पास अगर सही शॉर्ट फॉर्मैट वाला वीडियो बनाने के लिए कम फुटेज है, तो इसे पूरा बनाने के लिए एआई टूल का इस्तेमाल किया जा सकता है.

YouTube AI Tool ऑडियो डबिंग में भी करेगा मदद

यूट्यूब पर ऑटोमैटिक डबिंग फीचर भी शुरू हो रहा है. यह वीडियो में आवाज को अलग-अलग भाषाओं में अपने आप डब करने में सक्षम होगा. कंपनी फिलवक्त इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है, और आनेवाले महीनों में यह सभी यूजर्स के लिए रॉल-आउट हो जाएगा. क्रिएटर्स को वीडियो के लिए आइडिया, शीर्षक और थंबनेल चुनने में भी AI मदद करेगा.

YouTube AI Tool ऑडियो डबिंग में भी करेगा मदद
यूट्यूब पर ऑटोमैटिक डबिंग फीचर भी शुरू हो रहा है. यह वीडियो में आवाज को अलग-अलग भाषाओं में अपने आप डब करने में सक्षम होगा. कंपनी फिलवक्त इस फीचर की टेस्टिंग कर रही है, और आनेवाले महीनों में यह सभी यूजर्स के लिए रॉल-आउट हो जाएगा. क्रिएटर्स को वीडियो के लिए आइडिया, शीर्षक और थंबनेल चुनने में भी AI मदद करेगा. इसके अलावा, यूट्यूब का एक और फीचर आ रहा है जो एआई की मदद से क्रिएटर्स के लिए बड़ी संख्या में कमेंट्स का जवाब देना आसान बना देगा.

How to Make Money on YouTube: ट्रक ड्राइवर राजेश रवानी की तरह आप भी महीने में कमा सकते हैं लाखों रुपये, जानिए कैसे

YouTube कर रहा है Sleep Timer फीचर की टेस्टिंग, जानिए क्या चीज है यह

YouTube का नया QR कोड फीचर क्या है और यह किस काम आता है?

Exit mobile version