YouTube Shorts ने एक लाख करोड़ व्यूज का आंकड़ा किया पार, CEO ने कही ये खास बात

YouTube Shorts: साल 2020 में यूट्यूब ने अपने शॉर्ट्स वूडियो प्लैटफॉर्म की शुरुआत की थी और कंपनी ने अब साल 2024 में एक रिपोर्ट जारी किया है, जिसमें यूट्यूब शॉर्ट्स के व्यूज को लेकर बताया गया है. इसकी जानकरी पाने के लिए पढ़ लीजिए यह खबर.

By Vikash Kumar Upadhyay | August 11, 2024 3:08 PM
an image

YouTube Shorts: यूट्यूब शॉर्ट्स ने एक लाख करोड़ ‘व्यूज’ का आंकड़ा पार कर लिया है. यूट्यूब के मुख्य कार्यपालक अधिकारी CEO नील मोहन ने बीते बुधवार को यह घोषणा करते हुए भारतीय कंटेंट निर्माताओं के वैश्विक प्रभाव पर प्रकाश डाला.

यूट्यूब शॉर्ट्स की शुरुआत कब हुई थी?

यूट्यूब शॉर्ट्स 60 सेकंड का वीडियो प्रारूप है. साल, 2020 में भारत में ही इसकी वैश्विक शुरुआत की गई थी. यहां यूट्यूब ब्रॉडकास्ट-2024 कार्यक्रम में मोहन ने कहा कि यूट्यूब ऐसा मंच बन गया है, जहां लोग अपनी कहानी बता सकते हैं.

यूट्यूब के सीईओ ने क्या कहा?

उन्होंने और आगे कहा कि भारतीय क्रिएटर स्थानीय रुझानों से प्रेरित होकर वीडियो बना रहे हैं जो वैश्विक संस्कृति को परिभाषित करते हैं. यूट्यूब भारत में पहुंच और देखने के समय के मामले में नंबर एक है. …और हमने अभी-अभी एक बहुत बड़ा मील का पत्थर पार किया है. सबसे पहले भारत में पेश किए ‘शॉर्ट्स’ के एक लाख करोड़ से ज्यादा व्यूज हैं.

उन्होंने कहा कि यूट्यूब भारत में कनेक्टेड टीवी (सीटीवी) पर सबसे अधिक स्ट्रीम की जाने वाली श्रृंखला है, तथा पिछले तीन वर्षों में इसके दर्शकों की संख्या में चार गुना बढ़ी है. पीटीआई भाषा इनपुट के साथ.

AI जेनरेटेड वीडियो के लिए YouTube के नए दिशा-निर्देश, यूजर्स को मिलेंगे ये स्पेशल पावर

Google ला रही YouTube का नया अवतार, मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स

Youtube Down: यूट्यूब डाउन, यूजर्स परेशान, अपलोड किए गए वीडियो फीड में नहीं दिख रहे

Technology Trending Video

Exit mobile version