YouTube कर रहा है Sleep Timer फीचर की टेस्टिंग, जानिए क्या चीज है यह

YouTube Sleep Timer: यूट्यूब स्लीप टाइमर फीचर की टेस्टिंग कर रहा है. यह यूजर्स की स्क्रीन टाइम को कम करने में मदद कर सकता है. स्लीप टाइमर वीडियो प्लेबैक को रोक देगा. आइए इसके बारे में जानते हैं-

By Rajeev Kumar | August 12, 2024 12:36 PM

YouTube Sleep Timer: रात में जब आप बेड पर होते हैं और हाथ में मोबाइल फोन होता है, तो कई बार आपके साथ ऐसा भी हुआ होगा कि आपको नींद लग गई हो और आपका फोन चल रहा होता है, यानी उसपर कोई वीडियो या गाना चलता रहता है. लेकिन अब यूट्यूब यूजर्स के साथ ऐसा नहीं होगा. यूट्यूब वीडियो देखते-देखते नींद लग जाए, तो अब वीडियो खुद-ब-खुद पॉज हो जाएगा.

नींद खराब नहीं होने देगा और डेटा भी बचाएगा

यूट्यूब अपने यूजर्स के लिए एक कमाल का फीचर लेकर आ रहा है. दरअसल, यूट्यूब अपने प्रीमियम सब्सक्राइबर्स के लिए एक नया स्लीप टाइमर फीचर टेस्ट कर रहा है. यह नया फीचर प्रीमियम यूजर्स को उस स्थिति में वीडियो प्लेबैक को पॉज करने की सहूलियत देता है, जब उनकी योजना कंटेंट देखते समय सोने की होती है. यूट्यूब का यह फीचर यूजर्स की नींद खराब नहीं होने देगा और साथ ही उनके फोन का इंटरनेट डेटा भी बचाएगा.

वीडियो प्लेबैक रोक देगा स्लीप टाइमर

यूट्यूब जिस स्लीप टाइमर फीचर की टेस्टिंग कर रहा है, वह यूजर्स की स्क्रीन टाइम को कम करने में मदद कर सकता है. स्लीप टाइमर वीडियो प्लेबैक को रोक देगा. यूट्यूब के इन-ऐप स्लीप टाइमर फीचर से उसके प्रीमियम यूजर्स एक निर्धारित समय के बाद प्लेबैक रोक सकेंगे. उदाहरण के तौर पर, किसी यूजर को सोने में 25 मिनट लगते हैं, तो वह 25 मिनट के लिए स्लीप टाइमर सेट कर सकता है. 25 मिनट बाद प्लेबैक अपने आप बंद हो जाएगा और यूजर निर्बाध रूप से सो सकेगा.

YouTube Search History कहीं वायरल ना हो जाए, तुरंत ऑन करें यह सेटिंग

YouTube Shorts ने पार किया एक लाख करोड़ व्यूज का आंकड़ा, CEO ने कही ये खास बात

AI जेनरेटेड वीडियो के लिए YouTube के नए दिशा-निर्देश, यूजर्स को मिलेंगे ये स्पेशल पावर

Google ला रही YouTube का नया अवतार, मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स

Next Article

Exit mobile version