Zhang Yiming Net Worth: आइडिया ने बनाया बिलियनेयर, पढ़ें टिकटॉक बनानेवाले की सक्सेस स्टोरी

Zhang Yiming Net Worth: भारत और अमेरिका समेत कई देशों में टिकटॉक ऐप बैन है. इसके बावजूद पिछले साल बाइटडांस का ग्लोबल प्रॉफिट 60 प्रतिशत तक बढ़ गया, जिससे झांग यिमिंग की संपत्ति भी बढ़ी.

By Rajeev Kumar | February 9, 2025 6:42 PM

Zhang Yiming Net Worth: टिकटॉक के को-फाउंडर और बाइटडांस के सीईओ झांग यिमिंग ने अपनी कंपनी को दुनियाभर में पहचान दिलाकर, चीन की डिजिटल दुनिया को नया आकार दिया. उनका नाम आज दुनिया के सबसे प्रभावशाली टेक्नोलॉजी उद्यमियों में लिया जाता है और उन्होंने कुछ ही वर्षों में खुद को एक अरबपति बना लिया है. चीन के सबसे अमीर लोगों में शुमार होने की उनकी यात्रा केवल आर्थिक सफलता तक सीमित नहीं है, बल्कि यह उद्यमिता की एक दिलचस्प कहानी भी है.

झांग यिमिंग के करियर की शुरुआत और बाइटडांस का बनना

झांग यिमिंग का जन्म 1983 में चीन के फूजियान प्रांत में हुआ था. उन्हें बचपन से ही तकनीकी दुनिया में रुचि थी और उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा बीजिंग के झेजियांग विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में की. अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद, झांग यिमिंग ने कई तकनीकी कंपनियों में काम किया और जल्द ही अपने खुद के स्टार्टअप शुरू करने के काम पर लग गए. 2012 में उन्होंने बाइटडांस की स्थापना की, जिसका उद्देश्य स्मार्टफोन के जरिये दुनिया भर के लोगों को मनोरंजन और शिक्षा का नया एक्सपीरिएंस देना था.

टिकटॉक की शुरुआत और ग्लोबल सक्सेस

2016 में, बाइटडांस ने Douyin नाम का एक शॉर्ट-फॉर्म वीडियो ऐप लॉन्च किया, जो चीन में बहुत लोकप्रिय हुआ. इसके बाद बाइटडांस ने 2018 में ‘म्यूजिकली’ (Musical.ly) नाम की कंपनी को खरीदा. शंघाई में साल 2014 में शुरू हुई म्यूजिकली भी डोयिन की ही तरह शॉर्ट वीडियोज बनाती थी. इसकी पकड़ हालांकि चीन-थाईलैंड के बाहर भारत सहित कुछ और देशों में भी थी. यिमिंग की कंपनी ने डोयिन और म्यूजिकली को मिलाकर टिकटॉक बनाया और यही फैसला उनके लिए टर्निंग पॉइंट साबित हुआ. TikTok का उद्देश्य यूजर्स को छोटे वीडियो बनाने और शेयर करने का अवसर देना था और यह ऐप बहुत ही जल्दी लोकप्रिय हो गया.

TikTok ने अपनी क्रिएटिविटी, शॉर्ट वीडियो फॉर्मैट और यूजर बेस्ड कंटेंट के दम पर लाखों युवाओं के दिलों में जगह बनायी. 2020 में, TikTok ने अपनी लोकप्रियता में और भी इजाफा किया और इसने बाइटडांस को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाया. इस ऐप ने न केवल मनोरंजन की दुनिया को बदल दिया, बल्कि सोशल मीडिया के हर पहलू को प्रभावित किया.

बढ़ता गया पैसा और पावर

कड़ी मेहनत और समर्पण ने झांग यिमिंग को अरबपति बना दिया. TikTok और बाइटडांस के तेजी से बढ़ते बाजार की वजह से, झांग की नेट वर्थ 2021 में लगभग 50 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई और इसने उन्हें चीन के सबसे बड़े अमीरों में शामिल कर दिया. 2024 में उनकी संपत्ति 75 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई थी और वह चीन के सबसे अमीर शख्स बन गए. उनके पास अब बाइटडांस के लगभग 24% शेयर हैं, जो उनकी दौलत का मुख्य स्रोत है.

भारत और अमेरिका समेत कई देशों में टिकटॉक ऐप बैन है. इसके बावजूद पिछले साल बाइटडांस का ग्लोबल प्रॉफिट 60 प्रतिशत तक बढ़ गया, जिससे झांग यिमिंग की संपत्ति भी बढ़ी. चीन में डिजिटल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बाइटडांस ने जिस तरह से अपनी पहचान बनायी, वह अपने आप में आश्चर्यजनक है. TikTok के दुनियाभर में विस्तार ने न केवल झांग को अमीर बनाया, बल्कि बाइटडांस को एक मल्टीनेशनल कॉर्पोरेशन में बदल दिया. झांग यिमिंग ने टेक्नोलॉजी और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में क्रांति ला दी है. TikTok ने मीडिया, मनोरंजन और विज्ञापन की दुनिया में न केवल नये तरीके शुरू किये हैं, बल्कि उसने युवा पीढ़ी के लिए करियर के नये रास्ते भी खोले हैं.

Who Is Elon Musk: तकनीक को हथियार बनाकर एलन मस्क कैसे बने दुनिया के सबसे अमीर आदमी?

Next Article

Exit mobile version