20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Zomato ने AI से बनाये गए फूड इमेज पर लगाया बैन, अब नहीं चलेगी रेस्टोरेंट की होशियारी

Zomato Bans AI-Generated Food Images: जोमैटो के CEO ने एक बड़ा डिसीजन लिया है. दीपिंदर गोयल ने ऐलान कर दिया है कि अब एआई से बनाये गए फूड इमेज प्लैटफॉर्म से हटा दिए जाएंगे. पूरी जानकारी के बारे में विस्तार से जानने के लिए पढ़ लीजिए यह खबर.

Zomato Bans AI-Generated Food Images: जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने ऐलान किया है कि कंपनी अपने प्लैटफॉर्म से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI द्वारा जेनरेट किए गए खाने और डिश की तस्वीरें हटा दी जाएगी. जोमैटो के सीईओ ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर इस बात का खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि जोमैटो को AI द्वारा जेनरेट किए गए खाने या डिश की तस्वीरों के बारे में कई ग्राहकों से शिकायतें मिली हैं जो उपभोक्ताओं को गुमराह कर रही हैं.

इससे न केवल ग्राहकों और रेस्तरां के बीच विश्वास का उल्लंघन होता है बल्कि रिफंड में वृद्धि और ग्राहकों की रेटिंग में कमी भी होती है. सीईओ ने और आगे कहा कि हम अपने रेस्तरां भागीदारों से आग्रह करते हैं कि वे अब से रेस्तरां के मेनू में पकवानों की इमेज के लिए एआई का उपयोग करने से बचें. जोमैटो इस महीने के अंत तक मेनू से एआई जेनरेटेड इमेज को सक्रिय रूप से हटाना शुरू कर देगा.

जोमैटो के सीईओ दीपिंदर एक्स पोस्ट में लिखते हैं कि हम अपने रेस्तरां ओनर से आग्रह करते हैं कि वे अब से रेस्तरां के मेनू में व्यंजन के इमेज के लिए AI का उपयोग करने से बचें. रेस्तरां मालिक, यदि आपने अभी तक अपने मेनू के लिए असली खाने की तस्वीरों में निवेश नहीं किया है, तो कृपया कैटालॉग एट द रेट जोमैटो डॉट कॉम पर फोटो शूट शेड्यूल करने के लिए हमारी कैटलॉग सहायता टीम से संपर्क करें. यह आपको पास-थ्रू लागत के रूप में दिया जाता है. इस प्रक्रिया के हिस्से के रूप में जोमैटो कोई पैसा नहीं कमाता है.

दीपिंदर गोयल की पोस्ट पर क्या रहा यूजर्स का रिएक्शन?

दीपिंदर गोयल के सोशल मीडिया पोस्ट पर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा “अच्छा है दीपिंदर, यह मेरी सबसे बड़ी परेशानी रही है. आप जो खाना खरीदते हैं वह कभी भी ऐप पर दिख रहे इमेज जैसा नहीं दिखता है.” वहीं एक दूसरे यूजर ने लिख “यह बहुत बढ़िया है!”, ओक और यूजर ने लिखा “अच्छा निर्णय है👍🏻,”

WhatsApp Meta AI से बनाएं इमेज, भाई-बहन को राखी पर दें शुभकामनाएं, जानें क्या है तरीका

Artificial Intelligence: बच्चों पर AI का सकारात्मक प्रभाव, जानें यहां

कारोबारों के साइबर रिस्क बढ़ा रहा AI? कैस्परस्काई की आई रिपोर्ट

Apple यूजर्स को नये AI फीचर्स के लिए करना होगा इंतजार, मिलेगा अक्टूबर में अपडेट

9 To 5 Job Dying: क्या खत्म हो जाएगा नौकरियों का वजूद? LinkedIn के को-फाउंडर ने कर दी ऐसी भविष्यवाणी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें