Loading election data...

कोलकाता के कारोबारी के ठिकाने से 1.65 करोड़ कैश और 7.12 करोड़ के Bitcoin जब्त, ईडी ने की कार्रवाई

ईडी की छापेमारी पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के उल्टाडांगा इलाका स्थित व्यवसायी के रियल इस्टेट से जुड़े कार्यालय एवं आवासन में हुई. इडी ने 1.65 करोड़ रुपये नकद बरामद किये. साथ ही 44.5 का क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन के रूप में करीब 7.12 करोड़ रुपये कुर्क किये. यानी करीब 8.77 करोड़ रुपये बरामद हुए.

By Mithilesh Jha | October 20, 2022 9:34 PM

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मोबाइल गेमिंग एप (Mobile Gaming App) के जरिये करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए कोलकाता के एक व्यवसायी के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापामारी कर 1.65 करोड़ रुपये नकद और 7.12 करोड़ के बिटक्वाइन (Bitcoin) जब्त किये. बुधवार को शुरू हुई प्रवर्तन निदेशालय की यह कार्रवाई गुरुवार सुबह करीब पांच बजे तक जारी रही.

उल्टाडांगा इलाके में हुई छापामारी

ईडी की छापेमारी पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के उल्टाडांगा इलाका स्थित व्यवसायी के रियल इस्टेट से जुड़े कार्यालय एवं आवासन में हुई. उक्त इलाके में ही व्यवसायी का मोटर ट्रेनिंग सेंटर भी है. छापेमारी के दौरान इडी ने 1.65 करोड़ रुपये नकद बरामद किये. साथ ही 44.5 का क्रिप्टो करेंसी बिटकॉइन के रूप में करीब 7.12 करोड़ रुपये कुर्क किये. यानी करीब 8.77 करोड़ रुपये बरामद हुए.

Also Read: कोलकाता में ईडी की बड़ी कार्रवाई, मोबाइल गेमिंग एप धोखाधड़ी मामले में कारोबारी के कार्यालय में मारा छापा

दस्तावेज और डिजिटल उपक्रम भी जब्त

साथ ही वित्तीय संबंधित दस्तावेज व डिजिटल उपक्रम भी जब्त किये गये. बताया जा रहा है कि इडी ने एक युवक को हिरासत में लिया है, जो व्यवसायी का परिजन बताया जा रहा है. युवक और मामले के मुख्य आरोपी आमिर खान के बीच संपर्क होने की बात सामने आयी है. हालांकि, इडी ने खबर लिखे जाने तक आधिकारिक तौर पर इसका खुलासा नहीं किया था.

आमिर खान को माना जा रहा है धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड

गौरतलब है कि पिछले महीने इडी ने बैंक धोखाधड़ी के एक मामले में आमिर खान के गार्डेनरीच स्थित आवास पर छापेमारी की थी. मोबाइल गेमिंग एप के जरिये धोखाधड़ी का मास्टरमाइंड आमिर खान को ही माना जा रहा है. अब तक इडी आमिर खान व उससे जुड़े लोगों की करीब 51.16 करोड़ मूल्य की संपत्ति जब्त कर चुकी है.

Also Read: कोलकाता के कारोबारी के पुत्र पर फर्जी गेमिंग एप जरिये धोखाधड़ी का आरोप, ED के छापे में 18 करोड़ कैश बरामद

धनशोधन के लिए 300 बैंक खातों का हुआ इस्तेमाल

गेमर्स के कोष का धनशोधन करने के लिए 300 बैंक खातों का इस्तेमाल किया गया है. आरोपियों के गेमिंग एप के माध्यम से अवैध रूप से अर्जित राशि का एक हिस्सा क्रिप्टो मुद्रा विनिमय का उपयोग करके विदेशी स्थानों पर स्थानांतरित कर दिये जाने की बात भी सामने आयी है.

Next Article

Exit mobile version