धनबाद : कोर्ट मोड़ स्थित सदर अस्पताल में 10 बेड का इंटेंसिव केयर यूनिट (आइसीयू) शुरू होगा. गुरुवार से इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा व परिवार कल्याण विभाग की ओर से सदर अस्पताल में 10 बेड का आइसीयू शुरू करने की अनुमति पहले ही प्रदान कर दी गयी है. स्वास्थ्य मुख्यालय की ओर से सदर अस्पताल में आइसीयू शुरू करने के लिए उपकरण मुहैया कराने का कार्य शुरू कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार सदर अस्पताल के ऊपरी तल पर आइसीयू बनाया जायेगा. इसमें गंभीर मरीजाें को इलाज की सुविधा प्रदान की जायेगी. बता दें कि सदर अस्पताल शुरू हुए, लगभग आठ साल हो चुका है. अब तक अस्पताल में गंभीर मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए आईसीयू उपलब्ध नहीं है. इसे देखते हुए स्वास्थ्य मुख्यालय में अस्पताल में आइसीयू का निर्माण करने का निर्देश जारी किया है.
आइसीयू के लिए भेजी गयी 12 हाई फ्लो ऑक्सीजन मशीन
सदर अस्पताल में शुरू होने वाले आईसीयू के लिए स्वास्थ्य मुख्यालय की ओर से हाई फ्लो ऑक्सीजन मशीन मुहैया कराई गयी है. गुरुवार से मशीनों को इंस्टॉल करने का कार्य शुरू कर दिया गया. सदर अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ राजकुमार सिंह ने बताया कि इस मशीन के जरिए गंभीर मरीजों को ऑक्सीजन सप्लाई किया जाता है. बताया कि जल्द ही आईसीयू के लिए अन्य मशीन मिलने पर उसे इंस्टॉल किया जायेगा.
सदर अस्पताल में बनने वाली आसीयू में उच्च स्तरीय मेडिकल उपकरणों से लैस होगी. यहां लाइफ सेविंग मशीनें लगायी जायेगी. अस्पताल में लाइफ स्पोर्ट मशीन, वेंटिलेटर पहले से ही मौजूद है. जबकि अन्य मशीनों के लिए खरीदारी की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. यहां मरीजों के लिए सरकार की ओर से जीवन रक्षक दवा भी कम कीमत पर उपलब्ध कराने की योजना है.
आइसीयू के लिए अलग से बहाल किए जायेंगे मेडिकल स्टाफ
सदर अस्पताल में शुरू होने वाले आईसीयू के लिए अलग से मेडिकल स्टाफ की बहाली की जायेगी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि डीएमएफटी फंड से कुछ चिकित्सकों के अलावा आइसीयू के लिए मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति करने की तैयारी है. स्वास्थ्य मुख्यालय से इस संबंध में अनुमति मिलने का इंतजार है. अनुमति मिलते ही चिकित्सा व मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी.
सदर अस्पताल में 10 बेड का आइसीयू बनेगा. आइसीयू निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. स्वास्थ्य मुख्यालय से मुहैया करायी गयी मशीनों को इंस्टॉल करने का कार्य चल रहा है. आइसीयू के लिए स्थान का चयन कर लिया गया है. आइसीयू से संबंधित सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद इसका संचालन शुरू कर दिया जायेगा.
डॉ राजकुमार सिंह, नोडल पदाधिकारी सदर अस्पताल
Also Read: झारखंड: धनबाद में पुत्र ने पिता को कुल्हाड़ी से काट डाला, पुलिस ने आरोपी पुत्र को किया अरेस्ट