हावड़ा में 10 जगह होगी मतगणना, त्रिस्तरीय सुरक्षा में इवीएम, प्रत्याशी भी कर सकेंगे निगरानी
हावड़ा जिला की सभी 16 सीटों पर मतदान संपन्न होने के बाद जिला प्रशासन मतगणना की तैयारियों में जुट गया. दो मई को राज्य भर की सभी विधानसभा सीटों पर एक साथ मतगणना होगी. चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए जिले की कुल 16 विधानसभा सीटों के लिए 10 काउंटिंग सेंटर बनाये हैं.
हावड़ा (श्रीकांत शर्मा) : हावड़ा जिला की सभी 16 सीटों पर मतदान संपन्न होने के बाद जिला प्रशासन मतगणना की तैयारियों में जुट गया. दो मई को राज्य भर की सभी विधानसभा सीटों पर एक साथ मतगणना होगी. चुनाव आयोग ने मतगणना के लिए जिले की कुल 16 विधानसभा सीटों के लिए 10 काउंटिंग सेंटर बनाये हैं.
दो मई को होनेवाली मतगणना को लेकर चुनाव आयोग ने खास कदम उठाये हैं. हावड़ा के बेलूड़ स्थित रामकृष्ण मिशन शिक्षा मंदिर (बीएड कॉलेज) में 170 उत्तर हावड़ा विधानसभा और 169 बाली विधानसभा सीटों की मतगणना होगी. सेंट थॉमस चर्च स्कूल हावड़ा के काउंटिंग सेंटर में 171 मध्य हावड़ा विधानसभा सीट के लिए मतगणना होगी, जबकि 172 शिवपुर और 173 हावड़ा दक्षिण विधानसभा सीटों के लिए आइआइईएसटी शिवपुर (आइटीआइ बिल्डिंग) को काउंटिंग सेंटर बनाया गया है.
शनिवार को जिले की नौ विधानसभा सीटों पर मतदान के साथ ही कुल 16 विधानसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हो गया. तीसरे चरण में जिले की 7 सीटों पर वोटिंग हुई थी. तीसरे चरण के तहत छह अप्रैल को सात विधानसभा क्षेत्रों जबकि चौथे चरण के तहत 10 अप्रैल को जिले की कुल 9 विधानसभा सीटों पर मतदान कराये गये.
Also Read: …तो नेताओं के ‘भड़काऊ’ बयानों की वजह से बंगाल चुनाव में हो रही है हिंसा?
हावड़ा में बने हैं 10 स्ट्रांग रूम
जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन अधिकारी मुक्ता आर्य ने बताया कि हावड़ा में कुल 10 जगह स्ट्रांग रूम व मतगणना केंद्र बनाये गये हैं. स्ट्रांग रूम को सील कर वहां त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के साथ निगरानी के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में केंद्रीय बलों के साथ जिला पुलिस के अधिकारियों को लगाया गया है.
सशस्त्र केंद्रीय बल और जिला पुलिस बल के जवानों को 24 घंटे की ड्यूटी पर तैनात किया गया है. इसके साथ ही सीसीटीवी व वेब कास्टिंग से भी स्ट्रांग रूम की निगरानी की जा रही है. विभिन्न दलों के कार्यकर्ता भी स्ट्रांग रूम के बाहर सीसीटीवी की निगरानी में पहरा दे रहे हैं.
Also Read: BJP प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के ‘विवादित’ बयान पर बवाल, नुसरत जहां ने भी मांगा अमित शाह का इस्तीफा
Posted By : Mithilesh Jha