Loading election data...

Aligarh News: अलीगढ़ नुमाइश में लगा 400 किलो का 10 फीट ऊंचा ताला, चाबी का है इतना वजन

अलीगढ़ के ज्वालापुरी, नौरंगाबाद निवासी ताला कारीगर सत्यप्रकाश शर्मा और उनकी पत्नी रूक्मणी शर्मा ने 3 महीने की कड़ी मेहनत से एक ऐसा ताला बनाया है, जिसे वे दुनिया का सबसे बड़ा ताला होने का दावा कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | December 21, 2021 8:21 PM

Aligarh News: अलीगढ़ की नुमाइश के उद्योग मंडप में इस बार 30 किलो की चाबी वाला 400 किलो का 10 फीट ऊंचा ताला लगाया गया है. ताला कारीगर सत्यप्रकाश शर्मा ने इसे दुनिया का सबसे बड़ा ताला होने का दावा किया है, लेकिन एक शर्त के कारण नुमाइश में इस ताले को दिखाने के लिए उचित स्थान नहीं मिल पा रहा है.

अलीगढ़ में बना दुनिया का सबसे बड़ा ताला

अलीगढ़ को तालों का शहर भी कहा जाता है. इसी तालानगरी अलीगढ़ के ज्वालापुरी, नौरंगाबाद निवासी ताला कारीगर सत्यप्रकाश शर्मा और उनकी पत्नी रूक्मणी शर्मा ने 3 महीने की कड़ी मेहनत से एक ऐसा ताला बनाया है, जिसे वे दुनिया का सबसे बड़ा ताला होने का दावा कर रहे हैं. ताला आदमी के दोगुने कद के बराबर है.

Also Read: अलीगढ़ की शिवानी बनीं ‘गोल्डन गर्ल’, बीबीएयू दीक्षांत समारोह में मिले 12 गोल्ड, एक सिल्वर मेडल
क्यों खास है यह ताला

ताला बनाने वाले कारीगर सत्यप्रकाश शर्मा ने प्रभात खबर को बताया कि ताला इतना बड़ा है कि शायद भारत में ऐसा कोई ताला हो.

  • ताले की चाबी- 2 कुल 30 किलो

  • ताला का वजन- 4 कुंतल यानी 400 किलो

  • ताला की उंचाई- 10 फीट

  • ताला की चौड़ाई- 9.5 इंच

  • ताला में लीवर- 6

  • ताला बनाने में लागत- अभी तक 1 लाख, शेष फाइनल होने तक 1 लाख और

Also Read: अलीगढ़ में नुमाइश की वजह से 10 जनवरी तक इन रूटों पर भारी वाहनों की नो एंट्री, ट्रैफिक में हुआ ये बदलाव
अलीगढ़ नुमाइश में उचित स्थान पर नहीं लगा ताला

सत्यप्रकाश शर्मा ने बताया कि ताले को उद्योग मंडप में अंदर एक कोने में रखा है. उसे बाहर सही उचित स्थान पर पूरा डिस्प्ले करने के लिए उद्योग मंडप वाले यह शर्त रखे हैं कि ताले पर लिखे हुए सभी विवरण को काला पेंट करा दिया जाए, तभी ताला सही डिस्प्ले करेंगे. ताले पर ताला बनाने वाले का नाम, उनकी पत्नी का नाम और ताले के बारे में लिखा हुआ है. इस बारे में सत्य प्रकाश शर्मा ने नुमाइश प्रभारी व जिलाधिकारी से प्रार्थना पत्र देकर गुजारिश की है कि ताले को बिना काला पेंट कराएं यूं ही सही जगह पर डिस्प्ले कराया जाए.

सत्यप्रकाश को विरासत में मिला ताला निर्माण

ताला कारीगर सत्य प्रकाश शर्मा के पिता भोजराज शर्मा अपने समय के नामी ताला कारीगर थे, उन्होंने भी अपने समय में 40 किलोग्राम का ताला बनाया था. इस तरह के 2 ताले तैयार किए थे. एक ताला कोलकाता में है और दूसरा ताला अलीगढ़ में है.

नुमाइश बाद राम मंदिर को दान करेंगे ताला

ताला बनाने वाले सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि नुमाइश के बाद इस ताले को अयोध्या में श्री राम मंदिर के लिए दान करेंगे. इसे पीतल से कवर कर फाइनल करके अयोध्या राम मंदिर को सप्रेम भेंट किया जाएगा.

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version