15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Famous Places To Visit October: अक्टूबर के महीने में घूमने के लिए सबसे शानदार 10 जगहें

Famous Places To Visit October: अक्टूबर का महीना आने वाला है कहीं घूमने के लिए सोच रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसी जगहें बताएंगे जहां आप चिल्ल करने जा सकते हैं. चलिए जानते हैं उन जगहों के बारे में जहां आपको अगले महीने में घूमने जाना चाहिए.

Famous Places To Visit October: अक्टूबर का महीना आने वाला है कहीं घूमने के लिए सोच रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसी जगहें बताएंगे जहां आप चिल्ल करने जा सकते हैं. वैसे भारत में एक से बढ़कर एक खूबसूरत रोमांटिक से लेकर धार्मिक स्थल हैं, जहां विदेश से भी लोग आते हैं. चलिए जानते हैं उन जगहों के बारे में जहां आपको अगले महीने (अक्टूबर) में घूमने जाना चाहिए.

केरल

केरल को “भारत का मसालों का बगीचा” कहा जाता है. केरल अपने पर्यटन स्थल के लिए भी प्रसिद्ध है. अगर आप केरल घूमने की सोच रहे हैं तो यहां घूमने के लिए मुन्नार से लेकर अल्लेप्पी, कोच्चि, वायनाड और त्रिशूर मिल जाएगा. बता करें मुन्नार की तो यह एक प्रमुख पर्वतीय स्थल है. यह एक प्राकृतिक सौंदर्य से भरा हुआ है. यहां आप घने वन, पहाड़ी श्रृंग, पानी की धाराएं और धुंधले मेघ देख सकते हैं. इसके अलावा कोच्चि भी घूमने जा सकते हैं. कोची को “केरल की कमर” भी कहा जाता है अगर आपको चाय के बगीचे का आनंद लेना है तो कोच्चि सबसे बेस्ट है.

मनाली

अक्टूबर के महीने में आप मनाली घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं. खास बात यह है कि मनाली में सैर करने के लिए बहुत सारी खूबसूरत जगहें हैं, जैसे कि हिडिम्बा मंदिर, सोलंग घाटी, रोहतांग दर्रा, जोगिनी झरना और अर्जुन गुफा.

जम्मू कश्मीर

वैसे तो जम्मू और कश्मीर को “धरती का स्वर्ग” कहा जाता है. इसकी प्राकृतिक सुंदरता, जंगल, पर्वत और घाटियां पूरे विश्व में मशहूर है. कश्मीर घाटी को भारत का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है क्योंकि इसकी प्राकृतिक सुंदरता स्विट्जरलैंड के समान है. इतना ही नहीं जम्मू-कश्मीर में घूमने के लिए वैष्णो माता मंदिर, पटनीटॉप युसमर्ग, सोनमर्ग, अमरनाथ, दाचीगाम राष्ट्रीय उद्यान, गुलमर्ग, श्रीनगर और लेह लद्दाख मिल जाएगा. बता दें ये सभी जगहें जम्मू-कश्मीर से थोड़ी दूरी पर हैं.

दार्जिलिंग

अक्टूबर के महीने में घूमने के लिए सबसे बेस्ट जगह दार्जिलिंग है. यह एक खूबसूरत हिल स्टेशन है. दार्जिलिंग अपने चाय के बागानों के लिए प्रसिद्ध है. यहाँ का मौसम साफ रहने पर माउंट एवरेस्ट की सबसे ऊंची चोटी दार्जिलिंग से दिखाई पड़ती है. दार्जिलिंग में टाइगर हिल है. यह चोटी कुल मिलाकर लगभग 2,590 मीटर (8,482 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है और दार्जिलिंग शहर से लगभग 13 किलोमीटर की दूरी पर है. यहां से सूर्योदय का दृश्य बेहद खास होता है. सुबह के समय, यहां से खूबसूरत सूर्योदय का नजारा देखने लोग आते हैं. बता दें टाइगर हिल के अलावा दार्जिलिंग के बतासिया लूप, हिमालयन रेलवे, हैप्पी वैली, रॉक गार्डन और चाय बागान जरूर जाएं.

नेपाल

नेपाल घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर होता है. इस समय के दौरान, आसमान साफ होता है और दृश्य शानदार होते हैं. ट्रेकर्स के लिए अक्टूबर और नवंबर के महीनों को सबसे अच्छा समय माना जाता है. नेपाल में घूमने के लिए काठमांडू, पोखरा, जनकपुर, लुंबिनी, इंटरनेशनल माउंटेन म्यूजियम, नगरकोट, चांगुनारायण मंदिर, चितवन नेशनल पार्क, पशुपतिनाथ मंदिर, भरतपुर और स्वायंभुनाथ (मंकी मंदिर) है.

गुजरात

अक्टूबर के महीने में गुजरात घूमने का सबसे अच्छा समय है. अगर आप इस साल 2023 में अक्टूबर के महीने में गुजरात घूमने का प्लान बना रहे हैं तो पोरबंदर, गांधीनगर, सोमनाथ मंदिर, कच्छ, द्वारका मंदिर, वडोदरा, अक्षरधाम मंदिर जरूर घूमने जाएं.

मिजोरम

मिजोरम जाने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर है. इस समय हल्की ठंड शुरू हो जाती है. बात करें मिजोरम में घूमने वाली जगहों की तो यहां पर आइज़ोल, फौंगपुई, वनताँग जलप्रपात, चम्फाई, लुंगलेई, रीक, सेरछिप, तामदिल झील, लुंगलेई – रॉक ब्रिज, खॉन्ग्लंग वन्यजीव अभयारण्य और साईहा है.

मेघायल

मेघालय घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर माना जाता है. इस दौरान मौसम पर्यटकों के लिए खुशनुमा रहता है. यहां सैर करने के लिए चेरापूंजी, शिलांग, हाथी झरना, डबल डेकर लिविंग रूट ब्रिज, किलांग रॉक, मावल्यान्नांग गांव, इको पार्क, लैटलम घाटी और उमियम झील है. बता दें वैसे आप मेघालय में आप किसी भी मौसम में घूमने जा सकते हैं.

Also Read: ये हैं दुनिया का सबसे रहस्यमयी जंगल, जहां जो भी गया कभी वापस नहीं लौटा

असम

असम घूमने के लिए सबसे अच्छा महीना अक्टूबर है. यहां पर आपको घूमने के लिए कामाख्या मंदिर, काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान, उमानंद मंदिर, मानस राष्ट्रीय उद्यान, असम राज्य संग्रहालय, तारामंडल, नवग्रह मंदिर और नेहरू पार्क मिल जाएगा.

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में घूमने का सबसे अच्छा समय अक्टूबर है. आप अगर उत्तर प्रदेश आ रहे हैं तो आगरा, लखनऊ, वाराणसी, इलाहाबाद, कानपुर, मथुरा, फ़तेहपुर सीकरी, अयोध्या घूमने जा सकते हैं. विदेशी पर्यटकों के बीच यूपी काफी लोकप्रिय है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें