Prayagraj News. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के पांचवें चरण के लिए नामांकन के चौथे दिन बारा विधानसभा से कांग्रेस उम्मीदवार मंजू संत समेत 10 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया. चार उम्मीदवारों ने निर्दलीय तो ज्ञान प्रकाश मौर्य ने फाफामऊ विधानसभा से जन अधिकार पार्टी से नामांकन किया है. संजय कुमार यादव ने राइट टू रिकाल और विनोद कुमार पांडे ने निर्दलीय चुनाव नामांकन पत्र दाखिल किया है. नामांकन के चौथे दिन तक 483 लोगों पर्चा खरीद चुके है.
फूलपुर विधानसभा से अशोक मौर्य ने पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक से तो प्रतापपुर से कमल ने विकासशील इंसान पार्टी से नामांकन पत्र दाखिल किया है. अभी सोरांव और मेजा से एक भी नामांकन पत्र नहीं दाखिल नहीं हुआ है.
करछना से ताराचंद ने निर्दलीय और इलाहाबाद उत्तरी से शैलेंद्र कुमार प्रजापति, इलाहाबाद पश्चिमी से संतोष पाल ने भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से नामांकन पत्र दाखिल किया है. बारा विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर मंजू संत ने नामांकन किया. वहीं बतौर निर्दलीय प्रत्यासी के रूप में कौशल्या ने बारा विधानसभा से नामांकन किया.
रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज