25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देशभक्ति गीत हो या प्यार के नगमे, लता मंगेशकर के 10 गाने जो अगले 100 साल तक सुने जायेंगे

'स्वर कोकिला' या बस 'लता दीदी'- उनकी गायकी की तरह उनका नाम लता मंगेशकर भी बस एक ही है. लेकिन अब ये अब ये सितारा डूब गया. उन्होंने रविवार को मुंबई में अंतिम सांस ली. 1942 में जब से उन्होंने मराठी फिल्म 'किती हसाल' के लिए अपना पहला गाना रिकॉर्ड किया है

‘स्वर कोकिला’ या बस ‘लता दीदी’- उनकी गायकी की तरह उनका नाम लता मंगेशकर भी बस एक ही है. लेकिन अब ये अब ये सितारा डूब गया. उन्होंने रविवार को मुंबई में अंतिम सांस ली. 1942 में जब से उन्होंने मराठी फिल्म ‘किती हसाल’ के लिए अपना पहला गाना रिकॉर्ड किया है, पीढ़ियों ने उनकी अनोखी सुरीली और रेशमी आवाज को प्यार और प्रशंसा की है. देशभक्ति की बात हो या प्यार निभाने की, उनके गाने 100 सालों तक लोगों को याद रहेंगे. उनकी खनकती आवाज का जादू बरबस ही लोगों को मोह लेता है.

ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी उनका ये गीत देशभक्ति से जुड़े हर खास मौके पर कानों में गूंजता ही है. इस गाने के माध्यम से हम अपने वीर जवानों की शहादत को गर्व से याद करते हैं.

लग जा गले
https://www.youtube.com/watch?v=TFr6G5zveS8
ए दिले नादान
https://www.youtube.com/watch?v=M5jfD1S1-LM
पिया तोसे नैना लागे रे

दिल हूं हूं करे

जिंदगी प्यार का गीत है

शीशा हो गया दिल हो

हमें और जीने की चाहत ना होती
https://www.youtube.com/watch?v=6qfvCVmykRw
मुझे तेरी मोहब्बत का सहारा मिल गया होता

तुझसे नाराज नहीं जिंदगी
https://www.youtube.com/watch?v=uLPZtQQ1slM

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें