देशभक्ति गीत हो या प्यार के नगमे, लता मंगेशकर के 10 गाने जो अगले 100 साल तक सुने जायेंगे
'स्वर कोकिला' या बस 'लता दीदी'- उनकी गायकी की तरह उनका नाम लता मंगेशकर भी बस एक ही है. लेकिन अब ये अब ये सितारा डूब गया. उन्होंने रविवार को मुंबई में अंतिम सांस ली. 1942 में जब से उन्होंने मराठी फिल्म 'किती हसाल' के लिए अपना पहला गाना रिकॉर्ड किया है
‘स्वर कोकिला’ या बस ‘लता दीदी’- उनकी गायकी की तरह उनका नाम लता मंगेशकर भी बस एक ही है. लेकिन अब ये अब ये सितारा डूब गया. उन्होंने रविवार को मुंबई में अंतिम सांस ली. 1942 में जब से उन्होंने मराठी फिल्म ‘किती हसाल’ के लिए अपना पहला गाना रिकॉर्ड किया है, पीढ़ियों ने उनकी अनोखी सुरीली और रेशमी आवाज को प्यार और प्रशंसा की है. देशभक्ति की बात हो या प्यार निभाने की, उनके गाने 100 सालों तक लोगों को याद रहेंगे. उनकी खनकती आवाज का जादू बरबस ही लोगों को मोह लेता है.
ऐ मेरे वतन के लोगों जरा आंख में भर लो पानी उनका ये गीत देशभक्ति से जुड़े हर खास मौके पर कानों में गूंजता ही है. इस गाने के माध्यम से हम अपने वीर जवानों की शहादत को गर्व से याद करते हैं.
लग जा गले
https://www.youtube.com/watch?v=TFr6G5zveS8
ए दिले नादान
https://www.youtube.com/watch?v=M5jfD1S1-LM
पिया तोसे नैना लागे रे
दिल हूं हूं करे
जिंदगी प्यार का गीत है
शीशा हो गया दिल हो
हमें और जीने की चाहत ना होती
https://www.youtube.com/watch?v=6qfvCVmykRw
मुझे तेरी मोहब्बत का सहारा मिल गया होता
तुझसे नाराज नहीं जिंदगी
https://www.youtube.com/watch?v=uLPZtQQ1slM