UP Chunav 2022: अलीगढ़ की इन सात सीटों पर 100 उम्मीदवारों की दावेदारी ने बढ़ाई बीजेपी हाईकमान की टेंशन, पढ़ें
UP Chunav 2022: सत्ताधारी विधायकों के साथ आरएसएस, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विश्व हिंदू परिषद, दुर्गा वाहिनी आदि संगठनों से जुड़े लोगों ने भी दावेदारी की है.
Aligarh News: आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी से अलीगढ़ की 7 विधानसभाओं कोल, शहर, अतरौली, बरौली, खैर, इगलास, छर्रा के लिए टिकट पाने वाले दावेदारों की लिस्ट 100 से अधिक है. इस लिस्ट में सत्ताधारी विधायकों के साथ आरएसएस, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विश्व हिंदू परिषद, दुर्गा वाहिनी आदि संगठनों से जुड़े लोगों ने भी दावेदारी की है.
7 विधानसभाओं में इन्होंने की दावेदारी– अलीगढ़ के 7 विधानसभा के लिए 100 से अधिक लोगों ने दावेदारी की है, जिसमें कोल सीट से वर्तमान विधायक अनिल पाराशर, इं. राजीव शर्मा, चंद्रमणि कौशिक, अन्नू आजाद, राजेश भारद्वाज, जयदीप गौड़, मनोज शर्मा, विवेक सारस्वत, डा. निशित शर्मा, हितेंद्र उपाध्याय, मुकुल उपाध्याय, राहुल सारस्वत, अविनाश गौड़, शिव नारायण शर्मा, यतेंद्र दीक्षित, मुकेश उपाध्याय माची, नितुल भार्गव ने दावेदारी की है.
अलीगढ़ शहर- वर्तमान विधायक संजीव राजा, पूनम बजाज, डा. राजीव अग्रवाल, मानव महाजन, यतेंद्र वाईके, कृष्णा गुप्ता, अनीता जैन, विष्णु भैया, मनीष राय, सुबोध स्वीटी, डा. विभव वार्ष्णेय ने दावेदारी की है.
अतरौली- राज्यमंत्री व वर्तमान विधायक संदीप सिंह, मुकेश लोधी
छर्रा – वर्तमान विधायक ठा. रवेंद्र पाल सिंह, ठा. गाेपाल सिंह, ठा. शल्य राज सिंह, ठा. भूपेंद्र सिंह, लखपत सिंह, राजेंद्र सिंह, हेमंत राजपूत, ठा. सुबोध सिंह, आशा सिंह
बरौली- गाैरव शर्मा, हेमवंत सिंह चौहान, ठा. सुरेश सिंह, अभिमन्यु सिंह, अभिमन्यु राज सिंह, अजय सिंह, नरेंद्र वर्मा
खैर- वर्तमान विधायक अनूप कौशिक, पंकज पवार
इगलास- वर्तमान विधायक राजकुमार सहयोगी, पवन भीलवाड़ा, सुरेंद्र दिलेर, संदेश राज, सुनील निडर, नाहर सिंह सूर्यवंशी, संजू बजाज, भोला दिवाकर, राहुल जाटव, राजीव सूर्यवंशी, श्वेता दिवाकर
Also Read: रौशन तेरा नाम अखिलेश करेंगे… मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर सपा कार्यालय में सॉन्ग प्रस्तुत
सातों विधानसभाओं पर भाजपा है काबिज– विगत 2017 के विधानसभा चुनाव में अलीगढ़ की सातों विधानसभा में भाजपा के विधायक चुनकर आए. कोल से अनिल पाराशर, शहर से संजीव राजा, अतरौली से संदीप सिंह, छर्रा से रविंद्र पाल सिंह, इगलास से राजकुमार सहयोगी, खैर से अनूप कौशिक को इस बार फिर से टिकट पाना इतना आसान नहीं होगा. बरौली से वर्तमान विधायक दलवीर सिंह इस बार शायद ही दावेदारी करें.
रिपोर्ट : चमन शर्मा, अलीगढ़