बकाया भुगतान की मांग को लेकर 108 एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल का असर जिले में गुरुवार को तीसरे दिन भी रहा. खासकर गरीब मरीज त्राहिमाम कर रहे हैं. जरूरतमंद मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस नहीं मिल रही है. पिछले दो दिनों में जिले के सबसे बड़े अस्पताल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंव हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) से 14 मरीजों को रांची के रिम्स रेफर किया गया. विभिन्न बीमारियों से ग्रसित इन गरीब मरीजों की स्थिति गंभीर थी. नि:शुल्क 108 एंबुलेंस सेवा नहीं मिलने पर इन्हें आर्थिक चोट सहनी पड़ी. इन मरीजों को निजी खर्च से रिम्स जाना पड़ा. वहीं दूसरे इलाके के मरीज निजी खर्च पर सरकारी अस्पताल पहुंचे. गांवों में भी जरूरतमंद मरीजों को नजदीकी सीएचसी व पीएचसी ले जाने के लिए लोगों को निजी एंबुलेंस व वाहनों का सहारा लेना पड़ा.
सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष किया प्रदर्शन
इधर, हड़ताली कर्मियों ने कोर्ट रोड स्थित सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष बकाया की मांग को लेकर गुरुवार को प्रदर्शन किया. कर्मियों ने बताया कि उनका तीन माह का पैसा बकाया है. एक माह का भुगतान किया जा चुका है.
बताते चलें कि चार माह के बकाया की मांग को लेकर जिकित्जा हेल्थकेयर लिमिटेड, एजेंसी अंतर्गत कार्यरत जिले के लगभग 150 कर्मी हड़ताल पर हैं. सभी कर्मी 108 एंबुलेंस संबंधित कार्य से जुड़े हुए हैं. इसमें एंबुलेंस चालक, पारा मेडिकल स्टाफ व कार्यालय स्टॉफ शामिल हैं.
एजेंसी ने कहा : आज होगा दो माह का भुगतान
108 एंबुलेंस संचालन करनेवाली एजेंसी जिकित्जा हेल्थकेयर लिमिटेड के प्रोजेक्ट हेड झारखंड मिल्टन सिंह ने शुक्रवार को कर्मियों के दो माह का बकाया भुगतान करने की जानकारी दी है. उन्होंने प्रभात खबर से बातचीत के दौरान बताया कि स्वास्थ्य विभाग से उन्हें कुल बकाया राशि में कुछ पैसों का भुगतान किया गया है. ऐसे में शुक्रवार को एजेंसी द्वारा कर्मियों के कुल बताया में दो माह का भुगतान कर दिया जायेगा.
Also Read: VIDEO: धनबाद में 108 एंबुलेंस के ड्राइवर और कर्मचारी गए हड़ताल पर, चार महीने से नहीं मिला है वेतन