धनबाद : मांगें नहीं पूरी होने पर सेल की चासनाला कोलियरी में जमीन के 803 फीट नीचे धरना पर बैठे 108 ठेकाकर्मी
मजदूर पिछले काफी समय से 26 दिन काम देने, मेडिकल कार्ड उपलब्ध कराने, कार्य के अनुसार पदोन्नति देने, पीएफ व पेंशन की काटी गयी राशि का हिसाब देने, बकाया एरियर राशि का भुगतान करने और रविवार को ड्यूटी करने पर डबल हाजिरी देने की मांग कर रहे हैं.
स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) की चासनाला कोलियरी में 108 ठेका मजदूर जमीन के 803 फीट नीचे धरना पर बैठे हैं. अपर सीम खदान में ये मजदूर 12 सूत्री मांगों के समर्थन में आंदोलन कर रहे हैं. बताते चलें कि चासनाला कोल माइंस में अलग-अलग ठेकेदार के अधीन कुल 550 ठेकाकर्मी कार्यरत हैं. ये मजदूर पिछले काफी समय से 26 दिन काम देने, मेडिकल कार्ड उपलब्ध कराने, कार्य के अनुसार पदोन्नति देने, पीएफ व पेंशन की काटी गयी राशि का हिसाब देने, बकाया एरियर राशि का भुगतान करने और रविवार को ड्यूटी करने पर डबल हाजिरी देने की मांग कर रहे हैं.
आंदोलन में शामिल बिहार कोलियरी कामगार यूनियन का कहना है कि दो दौर की वार्ता विफल हो चुकी है. मजदूरों का धरना जारी है. बताया जाता है कि सोमवार की रात 12 बजे 108 ठेका मजदूर ड्यूटी के लिए भूमिगत खदान में उतरे थे. इन्हें मंगलवार की सुबह सरफेस पर आना था. लेकिन ये लोग ड्यूटी समाप्त कर अपर सीम खदान में धरना पर बैठ गये. पूर्वाह्न 10.45 बजे तक जब मजदूर ऊपर नहीं आये, तो प्रबंधन के प्रतिनिधि खदान में गये. वहां मजदूर धरना पर बैठे दिखे. प्रतिनिधियों ने ऊपर आकर मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी तो वरीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया. यूनियन के नेता व मजदूर भी वहां इकट्ठा हो गये.
अपर सीम खदान में उत्पादन पूरी तरह ठप
धरना के समर्थन में मंगलवार को प्रथम पाली के ठेका मजदूर भी काम पर नहीं गये. इससे अपर सीम खदान में उत्पादन पूरी तरह ठप है. हालांकि प्रथम पाली के कुछ मजदूर आंदोलनरत मजदूरों के लिए नाश्ता व भोजन लेकर नीचे गये. प्रबंधन ने भी मजदूरों को नाश्ता-खाना भिजवाया है. जानकार बताते हैं कि सोमवार की रात्रि पाली में ठेकेदार कोल माइनिंग व स्वास्तिक माइनिंग के कुल 154 ठेका मजदूरों के साथ सेल के 12 माइनिंग सरदार, ओवरमैन अपर सीम खदान में कार्य के लिए नीचे उतरे थे. सुबह अपनी ड्यूटी समाप्त कर 46 मजदूर खदान से बाहर निकल आये. लेकिन 108 ठेका मजदूर अपनी मांगों के समर्थन में वहीं आंदोलन करने लगे.
मंगलवार को प्रथम पाली के मजदूरों ने खदान के ऊपर अपर सीम कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन कर प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद प्रबंधन ने मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में यूनियन प्रतिनिधियों को वार्ता के लिए बुलाया गया, लेकिन मांगों पर प्रबंधन की आनाकानी से बात नहीं बनी. वार्ता में सेल के मुख्य महाप्रबंधक मो. अदनान, महाप्रबंधक कार्मिक एसएस सिंह, सहायक महाप्रबंधक अजय कुमार, प्रबंधक केएम तिवारी, सेफ्टी प्रबंधक केपी महतो, अजय चौधरी, वरुण कुमार, यूनियन प्रतिनिधियों में बीसीकेयू के सुंदरलाल महतो, उपाध्यक्ष योगेंद्र महतो, समीर मंडल, अरुण यादव, चंद्रनाथ घोष, जीतेंद्र मिश्रा, अजीत महतो, कार्तिक ओझा, राजेंद्र बाउरी, रज्जप अंसारी आदि शामिल थे.