22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोड्डा : महागामा में ऑल्टो कार से 109 बोतल अवैध शराब जब्त

वाहन के पास गाड़ी का कोई मलिक नहीं पहुंचा. तब गश्ती दल द्वारा उक्त वाहन की पूरी तरह से तलाशी कर वाहन से दो अलग-अलग बोरे में रखा रॉयल स्टैग 375 एमएल का 37 बोतल, 375 एमएल का स्टर्लिंग रिजर्व 30 बोतल एवं 375 एमएल का इंपिरियल ब्लू 42 बोतल शराब को बरामद किया गया.

गोड्डा : महागामा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के दियाजोरी रेलवे क्रॉसिंग के पास से ऑल्टो कार से 109 बोतल अवैध शराब जब्त किया. इस संबंध में महागामा थाना प्रभारी अरुण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात करीब ढाई बजे किसी अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल पर सूचना दिया कि एक सफेद रंग की मारूति सुजूकी ऑल्टो कार गाड़ी संख्या जेएच 10 यू 4757 पर अवैध रूप से शराब लोड कर महागामा के रास्ते से बिहार की ओर लेकर जा रहा है. सूचना के मुताबिक महागामा पुलिस की गश्ती गाड़ी को भेजा गया था. जैसे ही दियाजोरी रेलवे फाटक के पास पुलिस गश्ती की गाड़ी पहुंची, कार में सवार चालक ने गाड़ी को दियाजोरी रेलवे क्रॉसिंग फाटक के पास ही छोड़कर फरार हो गया.

अंग्रेजी शराब हुई जब्त

पुलिस की गश्ती दल द्वारा कुछ देर वहां पर इंतजार किया गया, लेकिन वाहन के पास गाड़ी का कोई मलिक नहीं पहुंचा. तब गश्ती दल द्वारा उक्त वाहन की पूरी तरह से तलाशी कर वाहन से दो अलग-अलग बोरे में रखा रॉयल स्टैग 375 एमएल का 37 बोतल, 375 एमएल का स्टर्लिंग रिजर्व 30 बोतल एवं 375 एमएल का इंपिरियल ब्लू 42 बोतल शराब को बरामद किया गया. वाहन सहित शराब जब्त कर महागामा थाना लाया गया, जिसे विधिवत रूप से अग्रेतर कार्रवाई के लिए वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए प्राथमिकी दर्ज किया गया है. छापेमारी टीम में पुलिस सहायक अवर निरीक्षक इंदेश कुमार शुक्ला एवं अन्य पुलिस बल शामिल थे.

Also Read: पीएम ने स्थापना दिवस के मौके पर संथाल परगना को दिया तोहफा, देवघर-बासुकीनाथ और हंसडीहा- महागामा में फोर लेन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें