यूपी के बहराइच में धर्मांतरण के मामले में 11 लोग गिरफ्तार, ऐसे बहलाकर धर्म बदलने का बनाते थे दबाव

बजरंग दल के जिला संयोजक दीपक श्रीवास्तव को शिकायत मिली थी कि नानापार कोतवाली के सिद्धनपुरवा निवासी बाबूलाल अपने साथियों सहित अपने घर पर हिंदू धर्म की महिलाओं को बरगला के मिशन में धर्म की प्रार्थना कर रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 10, 2023 7:22 PM

गोरखपुर. उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की नानापार कोतवाली के सिद्धनपुरवा गांव में मिशनरी की प्रार्थना सभा में पुलिस के पहुंचने पर हंगामा खड़ा हो गया. स्थानीय युवक हिंदू महिलाओं को बरगला कर मुस्लिम धर्म की स्थापना कराई थी, उसी दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस को देखकर वहां महिलाएं भड़क गई और हंगामा शुरू कर दिया. बीमारियों को ठीक कराने के नाम पर डिशनरी भोली भाली गरीब महिलाओं को अपना निशाना बनाते हैं और उनकी बीमारी ठीक करने के लिए प्रार्थनाएं कराते हैं उसके बाद धर्म परिवर्तन का दबाव भी बनाते हैं.

महिलाओं ने किया हंगामा

बजरंग दल के जिला संयोजक दीपक श्रीवास्तव को शिकायत मिली थी कि नानापार कोतवाली के सिद्धनपुरवा निवासी बाबूलाल अपने साथियों सहित अपने घर पर हिंदू धर्म की महिलाओं को बरगला के मिशन में धर्म की प्रार्थना कर रहे हैं. जिसकी शिकायत पर गांव में पहुंची पुलिस ने मौके पर देखा कि भाभी और अपने साथियों के साथ मिलकर महिलाओं की सभा लगाकर प्रार्थना करा रहे हैं. पुलिस ने जब पूछताछ शुरू की तो महिलाएं पुलिस पर भड़क गई. जिसके बाद पुलिस को थाने से और फोर्स मंगाना पड़ा.

Also Read: गोरखपुर के शिवालयों में सुबह से लगी रही भक्तों की भीड़, हर हर महादेव की जयकारे से गूंजा नाथ नगरी
पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

जिसके बाद पुलिस ने आरोपी बाबूलाल सहित कई लोगों को पूछताछ के लिए कोतवाली लाई. नानापार क्षेत्र में मिशनरी के लोगों द्वारा हिंदू महिलाओं को प्रार्थना कराने का यह पहला मामला नहीं है. एक महीने पहले भी एक ऐसी सभा को पुलिस ने पकड़ा था. जिसमें पुलिस ने 3 लोगों पर कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था और उन्हें जेल भेजा था. आज सोमवार को भी पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा है.

रिपोर्ट – कुमार प्रदीप, गोरखपुर

Next Article

Exit mobile version