Loading election data...

धनबाद में खुलेंगे 11 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डीडीसी ने जमीन चिह्नित करने का दिया निर्देश

15वें वित्त आयोग की राशि से धनबाद जिले में 11 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण की राशि भी आवंटित कर दी है, जबकि दूसरे मद से कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के नजदीक आयुष औषधालय भी खोलने के लिए जमीन चिह्नित की जाने लगी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 23, 2022 9:27 AM

कोरोना काल में स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खुलने के बाद सरकार ने इस दिशा में पहल की है. सरकार ने 15वें वित्त आयोग की राशि से पूरे जिला में 11 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निर्माण की राशि भी आवंटित कर दी है, जबकि दूसरे मद से कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के नजदीक आयुष औषधालय भी खोलने के लिए जमीन चिह्नित की जाने लगी है. इस संबंध में डीडीसी ने सभी अंचलाधिकारियों को पत्र देकर जमीन चिह्नित करने का आदेश दिया है. डीडीसी शशि प्रकाश सिंह ने अंचल अधिकारियों को पत्र लिखकर सभी प्रखंडों में बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के लिए 10 डिसमिल जमीन चिह्नित कर प्रतिवेदन की मांग की है. बाघमारा के कांको में बनने वाले पीएचसी के लिए बाघमारा सीओ कमल किशोर सिंह ने सीआइ नरेंद्र सिंह एवं हल्का कर्मचारी को जमीन चिह्नित करने का निर्देश दिया है.

यहां बनेंगे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र

गोविंदपुर के बिराजपुर व जंगलपुर, बाघमारा के कांको, निरसा के सिरपुरिया, केलियासोल के उरमा, बलियापुर का चालधोवा व कुशबेड़िया, तोपचांची के चितरपुर व रामाकुंडा तथा टुंडी के पलमा व प्रतापपुर शामिल हैं.

Also Read: देवघर के आश्रय गृह में 50 फीसदी बेड रहता है खाली, ठंड में फुटपाथ पर रात बीतने को विवश

आयुष औषधालय भी खोलने की कवायद

कोरोना काल में आयुष औषधालय की उपयोगिता पर भी सरकार ने गंभीरता दिखाते हुए इसके भी निर्माण की मंजूरी प्रदान की है. इसको लेकर बाघमारा सहित कई अंचलों में प्रखंड स्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के नजदीक 10 डिसमिल जमीन देने की कवायद शुरू की गयी है. टुंडी, तोपचांची, निरसा, बाघमारा, एग्यारकुंड, केलियासोल व पूर्वी टुंडी में आयुष औषधालय खोलने की योजना है.

मतदाता संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 की समीक्षा बैठक

झरिया के सभागार में मंगलवार को विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 की समीक्षा बैठक की गयी. बैठक में 35 बीएलओ पर्यवेक्षक के अलावा जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रदीप कुमार व सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी झरिया प्रमेश कुशवाहा मौजूद थे. अभी तक एक भी प्रपत्र-6 नहीं भरने वाले बीएलओ व पर्यवेक्षकों को घर घर भ्रमण कर प्रपत्र भरने में तेजी लाने का निर्देश दिया गया.

रिपोर्ट : रंजीत सिंह, बाघमारा

Next Article

Exit mobile version