गोपालगंज : देशभर में कोरोना को लेकर जारी किये गये अलर्ट के बीच गोपालगंज में 626 लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. विदेश से आये 626 में अबतक 512 लोगों का स्क्रीनिंग हो चुका है, जबकि 114 लोगों की तलाश अभी भी जारी है. स्वास्थ्य विभाग विदेश से आये लोगों पर निगरानी स्थानीय प्रशासन की मदद से रख रहा है.
होम आइसोलेशन से बाहर निकलनेवाले या घूमनेवाले लोगों को जबरन पकड़कर क्वॉरेंटाइन सेंटर लाने को कहा गया है. स्वास्थ्य विभाग को दो क्वॉरेंटाइन सेंटर काम कर रहा है. सदर अनुमंडल के लोगों के लिए हजियापुर रोड स्थित जिला परिषद के विवाह भवन तथा हथुआ अनुमंडल के लोगों के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में बनाया क्वॉरेंटाइन सेंटर गया है, हालांकि किसी भी सेंटर पर विदेश से आनेवाले लोग नहीं हैं. सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में एक ब्रिटिश का नागरिक है.
626 लोग विदेश से लौटे घर
512 सर्विलांस पर रखे गये
512 लोग की हुई स्क्रीनिंग
114 लोगों की हो रही ट्रैकिंग
234 पंचायत में क्वॉरेंटाइन सेंटर
15 लोग आइसोलेशन से मुक्त
11 संदिग्ध मरीज चिह्नित हुए
04 संदिग्ध, पीएमसीएच हैं रेफर
03 निगेटिव आया है जांच रिपोर्ट
04 क्वॉरेंटाइन सेंटर निकाय में
02 बना है आइसोलेशन सेंटर
05 सैनिटाइज्ड एंबुलेंस तैयार
विदेशों से आये लोगों का (सिम्पटम्स) खखार का सैंपल लिया जायेगा. जिन लोगों में खांसी, जुकाम या बुखार का लक्षण मिलेगा, उन्हें पीएमसीएच इलाज के लिए रेफर कर दिया जायेगा. सिविल सर्जन डॉ नंदकिशोर सिंह का कहना है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में भी विदेश से आये लोगों को जांच के लिए बुलाया जा सकता है. विदेश से आये लोगों की सेंपल लेने के लिए सदर अस्पताल में मनाही है. कोरोना वायरस इतना खतरनाक है कि इससे बचाव के लिए संदिग्ध मरीजों को पटना पीएमसीएच में ही बुलाया जा रहा है. सिविल सर्जन की ओर से निर्देश भी जारी किया गया है कि मरीज के साथ अटेंडेंड को एंट्री इमरजेंसी में नहीं मिलेगी. सदर अस्पताल में एक मरीज के साथ अधिकतम एक ही अटेंडेंड पहुंचे, और भर्ती कराने के बाद बाहर वेटिंग रूम में सावधानी पूर्वक बैठे.