Loading election data...

Bengal Bandh Update : छात्रों पर लाठीचार्ज, आंसू गैस के विरोध में बंगाल बंद, कचड़ापारा में रेल रोकी

Bengal Chunav 2021, West Bengal News: बंगाल में एक हड़ताल का एलान करते हुए माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य मोहम्मद सलीम ने कहा कि छात्र व नौजवानों की जायज मांगो पर ममता बनर्जी की सरकार ने वही किया, जो टिकरी सीमा पर आंदोलन कर रहे किसानों के प्रति अमित शाह की पुलिस ने अपनाया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 12, 2021 9:03 AM

Bengal News in Hindi : छात्र-छात्राओं व नौजवानों पर ममता बनर्जी एवं तृणमूल कांग्रेस सरकार की पुलिस के दमन-पीड़न व 500 से अधिक लोगों के घायल होने के विरोध में वामदलों ने आज बंगाल बंद का ऐलान किया है. वाम समर्थकों ने कचड़ापारा में कई ट्रेनों को रोक दिया है. वहीं राजधानी कोलकाता में भी इसका असर देखने को मिल रहा है.

मुजफ्फर अहमद भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में हड़ताल का एलान करते हुए माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य मोहम्मद सलीम ने कहा कि छात्र व नौजवानों की जायज मांगो पर ममता बनर्जी की सरकार ने वही किया, जो टिकरी सीमा पर आंदोलन कर रहे किसानों के प्रति अमित शाह की पुलिस ने अपनाया.

मोहम्मद सलीम ने कहा कि ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और अमित शाह (Amit Shah) में या भारतीय जनता पार्टी और तृणमूल कांग्रेस में कोई अंतर नहीं है. हम ममता बनर्जी की सरकार की पुलिस की इस कार्रवाई का पुरजोर विरोध हैं. उन्होंने वामपंथी दलों के अलावा सभी धर्मनिरपेक्ष व समान विचारधारा वाली पार्टियों से इस हड़ताल को सफल बनाने की अपील की. हड़ताल सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक बुलायी गयी है.

Also Read: कोलकाता का एसएन बनर्जी रोड बना रणक्षेत्र, लेफ्ट के नबान्न अभियान पर चटकी लाठियां, आंसू गैस के गोले, विधायक समेत 10 हिरासत में
आम लोगों से मोहम्मद सलीम की अपील

माकपा नेता सलीम ने कहा कि ममता बनर्जी और भाजपा साजिश के तहत चुनाव को धार्मिक मुद्दे के आधार पर विभाजित करने की कोशिश कर रही है. इसके खिलाफ अपनी बुनियादी मांगों के समर्थन में जब छात्र नौजवान शिक्षा व काम मांग रहे हैं, तो उनको राम का नाम सुनाया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि इनकी साजिश को बेनकाब करने की जरूरत है. उन्होंने राज्य की जनता से अपील की कि पीड़ित छात्रों के पक्ष में खड़े हों. उन छात्रों के आंदोलन का समर्थन देते हुए आम लोग भी इस हड़ताल को सफल बनायें.

Also Read: Amit Shah Bengal Visit : अमित शाह ने कहा, डंके की चोट पर CAA लागू करेंगे, शरणार्थियों को गले लगायेंगे और घुसपैठियों को बंगाल से मार भगायेंगे

उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियां अपना दम दिखाने में जुटी हैं. तृणमूल और भाजपा की सीधी टक्कर को तिकोणीय बनाने की कोशिशों में जुटी कांग्रेस और वामदलों ने अपने छात्र संगठनों के जरिये अपनी ताकत का एहसास करा दिया है.

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version