20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेडागास्कर में हिंद महासागर द्वीप खेलों के उद्घाटन समारोह के दौरान मची भगदड़, 12 लोगों की मौत, 80 घायल

Madagascar Stampede: मेडागास्कर की राजधानी अंतानानारिवो के महामासीना स्टेडियम में शुक्रवार को हिंद महासागर द्वीप खेलों का उद्घाटन समारोह आयोजित की गई थी. कार्यक्रम में करीब 50 हजार दर्शक आए थे. इस दौरान स्टेडियम के प्रवेश द्वार पर भगदड़ मच गई. भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई.

Madagascar Stampede: अफ्रीकी देश मेडागास्कर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, मेडागास्कर में शुक्रवार को अयोजित हिंद महासागर द्वीप खेलों (IOIG) के उद्घाटन समारोह के दौरान भगदड़ मच गई, जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई है. स्थानीय मीडिया की खबरों में यह जानकारी दी गई. खबरों के अनुसार, देश के प्रधानमंत्री क्रिश्चियन नत्से ने मृतक संख्या की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि भगदड़ में करीब 80 लोग घायल हुए, जिनमें 11 की हालत काफी गंभीर है. हादसे पर राष्ट्रपति ने शोक व्यक्त किया है और जनता से मौन का आह्वान किया है.

भगदड़ में 12 लोगों की मौत

खबरों के मुताबिक, मेडागास्कर की राजधानी अंतानानारिवो के महामासीना स्टेडियम में शुक्रवार को हिंद महासागर द्वीप खेलों का उद्घाटन समारोह आयोजित की गई थी. कार्यक्रम में करीब 50 हजार दर्शक आए थे. इस दौरान स्टेडियम के प्रवेश द्वार पर भगदड़ मच गई. भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई. उद्घाटन समारोह में शामिल होने पहुंचे देश के राष्ट्रपति एंड्री राजोएलिना ने हादसे पर दुख प्रकट किया और स्टेडियम में मौजूद लोगों से जान गंवाने वालों के लिए कुछ पल का मौन रखने की अपील की.

पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे

करीब 41,000 लोगों की क्षमता वाले इस स्टेडियम में पहले भी इस तरह के हादसे हो चुके हैं. इससे पहले 2019 में एक संगीत कार्यक्रम के दौरान मची भगदड़ में 15 लोगों की मौत हो गई थी. हालांकि, स्टेडियम में भगदड़ का असल कारण क्या है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. राष्ट्रपति द्वारा मौन के आह्वान के बाद लेजर शो और आतिशबाजी के साथ समारोह जारी रहा.

3 सिंतबर से शुरू होगा टूर्नामेंट

हिंद महासागर द्वीप खेल में कई तरह के खेलों का आयोजन होता है, जिनमें क्षेत्र के कई देश भाग लेते हैं. हिंद महासागर द्वीप खेल तीन सितंबर तक मेडागास्कर में आयोजित किया जाएगा. इस इवेंट में मॉरीशस, सेशेल्स, कोमोरोस, मेडागास्कर, मैयट, रीयूनियन और मालदीव के एथलीट शामिल हैं. (भाषा इनपुट)

Also Read: Asia Cup 2023 होगा रद्द! श्रीलंकाई टीम के दो खिलाड़ी पाए गए Covid-19 पॉजिटिव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें