21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरायकेला के 12 गांव उन्नत गांव के रूप में होंगे विकसित, उजानपुर गांव में पहले फेज में 40 लाख रुपये होंगे खर्च

विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि इसके तहत गांव में कई तरह की योजनाओं पर कार्य किया जायेगा. गांव में बुनियादी सुविधायें उपलब्ध करायी जायेंगी. इस गांव के विकास के लिए पहले फेज में करीब 40 लाख की राशि उपलब्ध करायी गयी है.

खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश : झारखंड के खरसावां विधानसभा क्षेत्र के गम्हरिया प्रखंड का उजानपुर गांव उन्नत गांव के रूप में विकसित होगा. डॉ भीमराव अम्बेडकर उन्नत ग्राम योजना के तहत इस अनुसूचित जाति बहुल गांव का चयन किया गया है. खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने इस योजना के तहत गांव के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिये लगातार कार्य किया जा रहा है. गांवों में आधारभूत सुविधायें उपलब्ध करायी जा रही हैं. इसी कड़ी में उजानपुर को झारखंड राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम की ओर से डॉ भीमराव अम्बेडकर उन्नत ग्राम योजना के तहत उन्नत ग्राम के रुप में विकसित करने के लिये चयन किया गया है. गांव में बुनियादी सुविधायें उपलब्ध करायी जायेंगी. पहले फेज में करीब 40 लाख की राशि उपलब्ध करायी गयी है.

पहले फेज में पांच योजनाओं पर होंगे कार्य

गम्हरिया प्रखंड के उजानपुर गांव में डॉ भीमराव अम्बेडकर उन्नत ग्राम योजना के तहत पहले फेज में करीब 40 लाख की लागत से पांच योजनाओं पर कार्य किया जायेगा. लीडर एफएनजीओ सहयोग हेल्थ एंड एजुकेशनल ट्रस्ट, रांची की देखरेख में ग्राम स्तर पर गठित योजना कार्यांवयन समिति द्वारा कार्य किया जायेगा. इसमें गांव के मुख्य प्रवेश द्वार पर डिस्प्ले साइन बोर्ड लगाया जायेगा. साथ ही पीसीसी सड़क बनेगी. गांव में 20 सोलर स्ट्रीट लाइट लगायी जायेगी. पेयजल को लेकर सोलर सिस्टम के साथ डीप बोरिंग कर 4000 लीटर की दो पानी टंकी लगायी जायेगी. कृषि कार्य को लेकर सोलर सिस्टम के साथ डीप बोरिंग कर 4000 लीटर की एक पानी टंकी लगायी जायेगी.

Also Read: झारखंड: मैट्रिक में 0.40 % स्टूडेंट्स कम हुए पास, उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल से सर्वाधिक 97.03 % पास हुए बच्चे

उन्नत गांव के लिये सरायकेला-खरसावां जिले के 12 गांवों का चयन

डॉ भीमराव अम्बेडकर उन्नत ग्राम योजना के तहत सरायकेला-खरसावां जिले के 12 अनुसूचित जाति बहुल गांव का चयन किया गया है. झारखंड राज्य अनुसूचित जाति सहकारिता विकास निगम द्वारा राशि उपलब्ध कराकर कई गांवों में योजनाओं का क्रियान्वयन भी किया जा रहा है. लीडर एनजीओ सहयोग हेल्थ एंड एजुकेशनल ट्रस्ट, रांची के सचिव अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि सरायकेला-खरसावां जिले में सबसे पहले खरसावां प्रखंड के गोंडामारा-सामुरसाही गांव में योजना का क्रियान्वयन किया गया. उन्होंने बताया कि गम्हरिया प्रखंड के डूंडरा, गांजिया, रायबासा, राजगांव, बड़काटांड, श्रीरामपुर व उजानपुर, सरायकेला प्रखंड के जोरडीहा व गोविंदपुर, ईचागढ़ के बकलटोरिया व हुटुप तथा खरसावां के गोंडामारा-सामुरसाही गांव उन्नत ग्राम के रूप में विकसित होंगे.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: खूंटी में 1027 किलो डोडा के साथ वाहन जब्त, ड्राइवर व खलासी को जेल

मौके पर मुख्य रूप से लीडर एनजीओ सहयोग हेल्थ एंड एजुकेशनल ट्रस्ट, रांची सचिव अरुण कुमार सिन्हा, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप, सुधीर महतो, मांगीलाल महतो, उपप्रमुख बासुदेव महतो, भगत महतो, प्रकाश महतो, सुभाष महतो, जगदीश महतो, प्रकाश महतो, शैलेंद्र महतो, भवानी सतपथी, जन्नत हुसैन, दशरथ महतो, पंकज महतो, लक्ष्मण महतो, महिंद्रा महतो समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें