आज का पंचांग 13 अप्रैल 2021: जानें चैत्र नवरात्रि के पहले दिन का पंचांग व सभी शुभ मुहूर्त, इस अशुभ समय में भूल कर भी न करें पूजा
Aaj Ka Panchang, 13 April 2021, Shubh Muhurat, Chaitra Navratri 2021: चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा दिन 08 बजकर 45 मिनट के उपरांत द्वितीया तिथि शुरू हो जाएगी. ज्योतिर्विद दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी की मानें तो आज का दिन हिंदू नववर्ष का पहला दिन भी है साथ ही साथ नवरात्रि की पहली पूजा भी. ऐसे में आइये जानते हैं 13 अप्रैल का पंचांग व हर एक शुभ मुहूर्त के बारे में...
Aaj Ka Panchang, 13 April 2021, Shubh Muhurat, Chaitra Navratri 2021: चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा दिन 08 बजकर 45 मिनट के उपरांत द्वितीया तिथि शुरू हो जाएगी. ज्योतिर्विद दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी की मानें तो आज का दिन हिंदू नववर्ष का पहला दिन भी है साथ ही साथ नवरात्रि की पहली पूजा भी. ऐसे में आइये जानते हैं 13 अप्रैल का पंचांग व हर एक शुभ मुहूर्त के बारे में…
13 अप्रैल 2021, मंगलवार
चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा दिन: 08:45उपरांत द्वितीया
श्रीशुभ संवत -2078, शाके -1943, हिजरीसन -1442-43
सूर्योदय-05:43
सूर्यास्त -06:17
सूर्योदय कालीन नक्षत्र- अश्वनी उपरांत भरणी, विष्कुंभ- योग, वव -करण
सूर्योदय कालीन ग्रह विचार -सूर्य -मीन,चंद्रमा -मेष, मंगल वृष, बुध -मीन, गुरु -कुम्भ, शुक्र -मेष, शनि -मकर, राहु -वृष,-वृश्चिक
चौघड़िया
-
सुबह 06.01 से 7.30 बजे तक रोग
-
सुबह 07.31 से 9.00 बजे तक उद्वेग
-
सुबह 09.01 से 10.30 बजे तक चर
-
सुबह 10.31 से 12.00 बजे तक लाभ
-
दोपहर 12.01 से 1.30 बजे तकअमृत
-
दोपहर 01.31 से 03.00 बजे तक काल
-
दोपहर 03.01 से 04.30 बजे तक शुभ
-
शाम 04.31 से 06.00 बजे तक रोग
उपाय
बड़े बुजुर्गों, ब्रह्मणों, गुरूओं का आशीर्वाद लेंआराधनाः भगवान शिव की आराधना करें.
राहुकाल 3 से 4:30 बजे तक.
दिशाशूल-वायब्य एवं उत्तर
Posted By: Sumit Kumar Verma