Jharkhand Crime News: गोड्डा के महगामा थाना क्षेत्र स्थित मोहनपुर में पुलिस ने चोरी की कई बाइक सहित सामान को बरामद किया है. इस मामले में एक आरोपी हफीज को गिरफ्तार किया है. पुलिस हफीज से पूछताछ कर जल्द इस पूरे मामले का खुलासा करेगी. इस बात की जानकारी एसपी नाथू सिंह मीणा ने पत्रकारों को दी.
गुप्त सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
गोड्डा एसपी श्री मीणा ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि मोहनपुर स्थित हाफिज लेथ गैराज में काफी संख्या में चोरी की गई बाइक एवं उनके पार्ट्स रखे गये हैं एवं गैरेज मालिक द्वारा खरीद-बिक्री की जाती है. सूचना के सत्यापन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, महगामा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था, जिसने छापेमारी कर 13 बाइक और भारी मात्रा में बाइक सहित अन्य सामान को बरामद किया गया.
लेथ दुकान को किया सील
एसपी ने कहा कि लेथ संचालक हफीज चोरी की बाइक को खपाता था. वह चोरी की बाइक के साथ उसके सामान को बदल कर चोरी के बाइक को बेच देता था. इसमें हफीज को मोटी रकम मिल जाती थी. वह पार्ट्स ही नहीं, बल्कि चेसिस, नंबर आदि भी बदल देता था. कम पैसे के कारण लोग चोरी की बाइक को खरीद रहे थे. बताया कि लेथ संचालक के निशानदेही पर कुल 13 बाईक बरामद किया गया है. वहीं, इस मामले में महगामा सीओ की मौजूदगी में लेथ संचालक के दुकान को सील कर दिया गया.
Also Read: दुमका के कपरजोर गांव में मॉब लिंचिंग की घटना, चोरी के आरोपी को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डालाबाइक चोरी समेत अन्य मामलों का जल्द होगा खुलासा
उन्होंने कहा कि बरामद बाइक के इंजन नंबर और चेसिस नंबर का गोड्डा जिला समेत अन्य जगहों से चोरी के कांडों से सत्यापन कर मिलान किया जा रहा है. जिससे बाइक चोरी के कई अन्य मामलों का खुलासा होने की संभावना है. इस मामले में गिरफ्तार लेथ संचालक हफीज ने अपना अपराध स्वीकार किया गया है.
एसपी ने चोरी की बाइक नहीं खरीदने की अपील की
एसपी ने कहा कि जिला में चोरी की गई वाहनों की बरामदगी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, गोड्डा एवं महागामा के नेतृत्व में गठित टीमों द्वारा अलग-अलग जगहों पर आरोपियों की की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. छापेमारी के दौरान और भी बाइक बरामद होने की संभावना है. एसपी ने गोड्डा जिला एवं खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से अपील किया कि किसी के प्रलोभन में आकर चोरी की बाइक कभी न खरीदें, नहीं तो भविष्य में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
इन सामानों को किया गया है जब्त
इस दौरान पुलिस ने मोहनपुर में बरामदगी के रूप में 13 अलग-अलग कंपनी की बाइक की चेचिस, 5 पीस टंकी, 50 पीस इंजन, 28 पीस हैंडल, 12 पीस रीम, 50 पीस शोकर, 50 पीस साइलेंसर, 70 पीस बाइक की अन्य पार्ट्स सहित लेथ मशीन को जब्त कर दुकान को सील किया गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसडीपीओ शिव शंकर तिवारी, पुलिस निरीक्षक बाबू राम भगत, कमलेश प्रसाद, सुनील गौंड, थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे.
Also Read: Prabhat Khabar Impact: देवघर के कराैं की दिव्यांग को मिला Tri-Cycle, पंचायत से प्रखंड तक लगायी थी गुहार