Loading election data...

Aligarh News: अलीगढ़ में 13 ने भरे पर्चे, 14 ने खरीदे नामांकन पत्र

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर आज पांचवें दिन 6 विधानसभाओं से 13 प्रत्याशियों ने पर्चे भरा. जबकि अतरौली को छोड़ 6 विधानसभाओं से 14 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे.

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2022 9:37 PM

Aligarh News: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है. अलीगढ़ से आज पांचवें दिन खैर को छोड़ 6 विधानसभाओं से 13 प्रत्याशियों ने पर्चे भरा. जबकि अतरौली को छोड़ 6 विधानसभाओं से 14 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे.

खैर को छोड़ 6 विधानसभाओं से 13 ने भरे पर्चे

नामांकन के पांचवें दिन अलीगढ़ जनपद की कोल-शहर विधानसभा से 1-1 ने, बरौली छर्रा इगलास से 2-2 ने, अतरौली से सबसे ज्यादा 5 प्रत्याशियों ने नामांकन किया.

  • बरौली से भाजपा के जयवीर सिंह, कांग्रेस से गौरांग देव चौहान

  • अतरौली से भाजपा के संदीप सिंह, सपा के वीरेश यादव, कांग्रेस के धर्मेंद्र लोधी, निर्दलीय अखिलेश देवी, चंद्रपाल सिंह

  • छर्रा से भाजपा के रवेन्द्र पाल सिंह, सपा से लक्ष्मी धनगर

  • कोल से कांग्रेस के विवेक बंसल

  • शहर से निर्दलीय केशव देव

  • इगलास से रालोद के वीरपाल दिवाकर, बसपा के सुशील कुमार

5 दिन में 151 लोगों ने खरीदे नामांकन पत्र

अलीगढ़ से आज पांचवें दिन अतरौली को छोड़ 6 विधानसभाओं से 14 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे. अब तक कुल 5 दिनों में 151 नामांकन पत्र बिके हैं.

  • कोल (1) – निर्दलीय 1

  • शहर (3) – भाजपा 3

  • छर्रा (3) – कांग्रेस 2, एआईएमआईएम 1

  • बरौली (1) – रालोद 1

  • खैर (2) – आप 1, कांग्रेस 1

  • इगलास (4)- कांग्रेस 1, भाजपा 1, आप 1, लोकदल 1

Also Read: कौन है कांग्रेस की पोस्टर गर्ल जिसके बीजेपी में शामिल होने की चर्चा, प्रियंका गांधी को लग सकता है झटका
अलीगढ़ का यह है चुनाव कार्यक्रम

21 जनवरी तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे. 24 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 27 जनवरी तक नाम वापस कर सकते हैं. 10 फरवरी को मतदान होगा. 10 मार्च को मतगणना होगी.

Also Read: बरेली के सपाइयों का लखनऊ में डेरा, नामांकन में बचा मात्र एक दिन, फिर भी नहीं घोषित हुआ एक भी उम्मीदवार

रिपोर्ट- चमन शर्मा, अलीगढ़

Next Article

Exit mobile version