20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Coronavirus In Bihar: मुंगेर में 13 नये कोरोना पॉजिटिव, जमालपुर बना हॉटस्पॉट, यहां देखिए जिलेवार चार्ट

Coronavirus In Bihar: बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या लगातार इजाफा हो रहा है. सोमवार 13 और नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये है, इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 290 हो गयी है. वहीं मुंगेर सूबे का वुहान बनते जा रहा है.

Coronavirus In Bihar: (मुंगेर) बिहार में कोरोना पॉजिटिवों की संख्या लगातार इजाफा हो रहा है. सोमवार 13 और नये कोरोना पॉजिटिव पाये गये है, इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 290 हो गयी है. वहीं मुंगेर सूबे का वुहान बनते जा रहा है. बिहार के में सबसे ज्यादा मरीज यहीं से मिले हैं. पिछले तीन दिनों में मुंगेर के जमालपुर में 47 मामले सामने आये हैं, जिससे यहां मरीजों की संख्या बढ़कर 81 हो गयी है.

बिहार के प्रधान स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने जानकारी दी कि मुंगेर में 13 और नये मरीज मिले हैं, जिससे जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 81 हो गयी है. सोमवार को मिले मरीज में जिले के जमालपुर के ही है. सोमवार को मिले मरीजों में 8 महिलाएं और 5 पुरूष हैं, जिनमें एक 15 वर्षीय बच्ची भी शामिल है.

गौरतलब है कि बिहार के कुल 38 जिलों में से 22 जिलों में कोविड 19 के मामले अबतक प्रकाश में आये हैं. बता दें कि कोरोना संक्रमण की स्थिति बीते चार दिनों के दौरान विस्‍फोटक हुई है. इन चार दिनों के दौरान आधे मरीज मिले हैं. अगर हम तारीखों पर गौर करें तो 19 अप्रैल को 10, 20 अप्रैल को 17, 21 अप्रैल को 13, 22 अप्रैल को 17, 23 अप्रैल को 27, 24 अप्रैल को 53 तथा 25 अप्रैल को 28 नए कोरोना पॉजिटिव पाये गये है. वहीं 26 अप्रैल को 26 मरीज मिले हैं.

Undefined
Coronavirus in bihar: मुंगेर में 13 नये कोरोना पॉजिटिव, जमालपुर बना हॉटस्पॉट, यहां देखिए जिलेवार चार्ट 2

कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जिलेवार स्थिति

मुंगेर- 81

नालंदा – 34

सीवान – 30

पटना – 33

बेगूसराय- 9

बक्सर – 25

भागलपुर – 5

गया – 6

गोपालगंज – 12

नवादा – 3

रोहतास – 15

सारण – 3

लखीसराय – 1

वैशाली – 1

भोजपुर – 2

पूर्वी चंपारण – 5

बांका – 2

कैमूर – 14

औरंगाबाद – 2

मधेपुरा – 2

अरवल – 4

राज्य में अब तक कुल मरीजों की संख्या 290 है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें